ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के नाम को लेकर शिवराज के निशाने पर इंडिया गठबंधन, कौन होगा तय नहीं लेकिन हर साल बदलेंगे - Shivraj Target INDIA Alliance - SHIVRAJ TARGET INDIA ALLIANCE

शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के लिए जमकर प्रचार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम को लेकर इंडिया गठबंधन की जमकर धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने कहा कि पीएम कौन होगा तय नहीं किया लेकिन ये बताया है कि बारी बारी से हर साल प्रधानमंत्री बदलेंगे. सभाओं में उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी बखान किया.

SHIVRAJ TARGET INDIA ALLIANCE
शिवराज के निशाने पर इंडिया गठबंधन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 6:55 PM IST

ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी के लिए शिवराज ने किया प्रचार

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए कई आमसभाएं और रोड शो किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी यही तय नहीं है कि उनके जीतने के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जुम्मन, कल्लू, लल्लू ,पन्नू आखिर कौन प्रधानमंत्री बनेगा. इसके बारे में स्थिति साफ नहीं है जबकि भाजपा की स्थिति साफ है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.

'बारी-बारी से बनेंगे प्रधानमंत्री'

चुनावी सभा में उन्होंने गरजते हुए कहा कि सुना तो यहां तक जा रहा है कि बारी बारी से सीमित अवधि के लिए गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री बनाए जाएंगे. एक बार वे ये प्रयोग पहले भी कर चुके हैं और उसका नतीजा भी देख चुके हैं. उन्होंने भितरवार और बेरजा जैसे ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ मोहन यादव की सरकार है, जिन्होंने लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री रहने के दौरान कई विकास कार्य किये. इसका फायदा उन्हें मिलेगा और उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की महिलाएं उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगी.

ये भी पढ़ें:

विरासत टैक्स पर शिवराज का खुलासा, बोले- सैम पित्रोदा और राहुल गांधी गुरु चेला

राहुल बाबा हुए रणछोड़ दास, अमेठी वाला रण छोड़कर भागे, शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी

'कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है'

शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. वह उलटे सीधे फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने उनके समय और वर्तमान में जो किया जा रहा है वह अपने आप में उल्लेखनीय है. पहले लाड़ली बहना बनाया अब इन लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाए जाने की योजना है.

ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी के लिए शिवराज ने किया प्रचार

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए कई आमसभाएं और रोड शो किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी यही तय नहीं है कि उनके जीतने के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जुम्मन, कल्लू, लल्लू ,पन्नू आखिर कौन प्रधानमंत्री बनेगा. इसके बारे में स्थिति साफ नहीं है जबकि भाजपा की स्थिति साफ है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.

'बारी-बारी से बनेंगे प्रधानमंत्री'

चुनावी सभा में उन्होंने गरजते हुए कहा कि सुना तो यहां तक जा रहा है कि बारी बारी से सीमित अवधि के लिए गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री बनाए जाएंगे. एक बार वे ये प्रयोग पहले भी कर चुके हैं और उसका नतीजा भी देख चुके हैं. उन्होंने भितरवार और बेरजा जैसे ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ मोहन यादव की सरकार है, जिन्होंने लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री रहने के दौरान कई विकास कार्य किये. इसका फायदा उन्हें मिलेगा और उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की महिलाएं उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगी.

ये भी पढ़ें:

विरासत टैक्स पर शिवराज का खुलासा, बोले- सैम पित्रोदा और राहुल गांधी गुरु चेला

राहुल बाबा हुए रणछोड़ दास, अमेठी वाला रण छोड़कर भागे, शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी

'कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है'

शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. वह उलटे सीधे फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने उनके समय और वर्तमान में जो किया जा रहा है वह अपने आप में उल्लेखनीय है. पहले लाड़ली बहना बनाया अब इन लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाए जाने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.