भोपाल/नई दिल्ली। एमपी के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता जगजाहिर है. वे जहां भी जाते हैं, अपनी अलग पहचान छोड़कर आते हैं. वे अपनी अलग छवि के लिए ही जाने जाते हैं. शिवराज सिंह चौहान का जादू पक्ष और विपक्ष दोनों जगह देखने मिलता है. भांजियों के मामा और बहनों के भैया शिवराज का जादू सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान देखने मिला. जब विपक्ष ने शिवराज सिंह चौहान के लिए भर भरकर तालियां पीटी.
शिवराज के शपथ पर राहुल गांधी ने बजाई ताली
दरअसल, सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित सांसदों ने लोकसभा के सदस्यता की शपथ ली. इन्हीं में एमपी की विदिशा सीट से सांसद शिवराज सिंह चौहान ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. आपको बता दें जब शपथ के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम पुकारा गया तब राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने जमकर तालियां बजाई. सदन में यह नजारा देखने लायक था, क्योंकि जब सत्ता पक्ष के दूसरे बड़े नेता शपथ ले रहे थे, उस दौरान विपक्ष यानि की एनडीए के नेता उन्हें संविधान की प्रति दिखा रहे थे, लेकिन जब शिवराज सिंह चौहान शपथ लेने जा रहे थे, तो विपक्ष ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
![CONGRESS CLAPPED ON SHIVRAJ OATH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/21785235_sss.png)
एक-दूसरे को हमेशा कोसते रहे शिवराज-राहुल
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान मुस्कारते नजर आए. अपनी इन्हीं चीजों से शिवराज सिंह चौहान भीड़ में होकर भी पूरा ध्यान अपनी ओर खींच ले जाते हैं. जबकि शिवराज सिंह चौहान और राहुल गांधी ने एक-दूसरे को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ते. किसी भी मुद्दे पर शिवराज राहुल गांधी को कभी शहजादा तो कभी राजकुमार बोलकर तंज कसते हैं, तो वहीं राहुल गांधी ने भी शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन आज संसद में विपक्षी नेताओं की तालियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस नजारे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता दोनों तरफ बराबर है.
यहां पढ़ें... शिवराज सिंह चौहान के लेफ्ट में मोदी, राइट में राहुल, संसद में मिली चौके-छक्के लगाने वाली सीट |
प्रदेश के बाद अब दिल्ली में लोगों के दिल पर राज करेंगे. बता दें शिवराज सिंह चौहान पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. जबकि 6 बार विधायक और 6 बार सांसद बन चुके हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज को कृषि मंत्रालय और पंचायती राज विभाग दो मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.