विदिशा। भारतीय जनता पार्टी के विदिशा लोकसभा से प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के साथ जिले के अटारी खेजड़ा आए तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्होने लोगों को संबोधित किया और अपने चिर-परिचित अंदाज में भाषण दिया. इस दौरान उन्होने कहा कि मौके पर आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता का मैं अभिनंदन करता हूं और एक ख्वाहिश का इजहार भी. मुझे आपके प्यार और स्नेह की जरुरत है ताकि मैं दिल्ली में संसद का रास्ता आपके जरिए तय कर सकूं. शिवराज विदिशा विधायक मुकेश टंडन और सरपंच के साथ सफर करते नजर आए.
'मैं नेता नही हूं मैं तो भाई और मामा हूं'
शिवराज सिंह ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''मैं कोई नेता नही हूं मैं तो आपका भाई और मामा हूं. मेरा और आपका दिल का रिश्ता है. मैंने लाडली बहना योजना लागू की. अब मेरा मिशन है बहनों को लखपति बनाना और यह कर के रहूंगा. मेरे भाई-बहन और भांजे-भांजियो तुम चुनाव के वोटिंग के दिन खूब मेहनत कर ऐतिहासिक जीत के साथ दिल्ली भेजो. मैं विदिशा रायसेन लोकसभा को देश के मानचित्र पर लाकर खड़ा कर दूंगा''.
ये भी पढ़ें: शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है विदिशा में बोले शिवराज अब जनता के लिए पीऊंगा जहर, बचपन,जवानी और बुढ़ापे को लेकर कही बड़ी बात |
कांग्रेस पर भड़के शिवराज सिंह चौहान
इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर सीखा वार किया. उन्होने कहा कि ''कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक बिंदु है, जिसमें कहा गया है कि जो परिवार अपने बच्चों के लिए संपत्ति जोड़ता है. उस परिवार की संपत्ति को कांग्रेस इनहेरिटेंस टैक्स लगाकर 60% सरकार को देने का काला कानून लागू करने की बात कही है. अपनी मेहनत की कमाई हमें कांग्रेस को नहीं देना है. कांग्रेस लुटेरों की पार्टी है. कांग्रेस का मिशन है लूटना, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी. कांग्रेस तो वैसे आना नहीं है. देश की जनता मोदी के नेतृत्व में मूड बना चुकी है, भाजपा सरकार को 400 सीट पार करायेगी''. विदिशा लोकसभा सीट में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है और यह सीट परंपरागत रुप से बीजेपी के खाते में जाती रही है. लंबे अर्से के बाद शिवराज यहां से लोकसभा के रण में उतरे हैं.