देवास। खातेगांव विधानसभा के ग्राम हरणगांव में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विदिशा लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित हुए. भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद शिवराज सिंह ने सम्मेलन में मौजूद लाडली बहनों और कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी तीखी टिप्पणियां की.
जनता की सेवा ही भगवान की पूजा
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा की "बेटियों की पूजा करने पर कांग्रेस के लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होता है वहां ईश्वर निवास करते हैं. मेरे लिए उनका सम्मान ही जीवन का आनंद है." उन्होंने कहा कि "जब तक दो चार हजार लोगों को गले नहीं लगाता तब तक चैन नहीं आता. मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है. अपने देश के लिए बेहतर करना है, इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं. आज भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ी है, जो की कांग्रेस के राज में नहीं था. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भारत विश्व गुरु बनेगा."
कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. राम मंदिर में पूरा देश आनंद में डूबा था, लेकिन उनके करम फूटे थे जो निमंत्रण ठुकरा दिया. ये कलंक जीवन पर्यंत रहेगा. विनाश काले विपरीत बुद्धि." इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि भाजपा में नेता और कार्यकर्ता समान होता है. कार्यकर्ता के बिना, नेता कुछ भी नहीं है. इसलिए आप गांव में पूरी मेहनत से लग जाइए.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने दिए संकेत- बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए राजगढ़ सीट से उतरेंगे 400 उम्मीदवार |
कांग्रेस के बड़े नेताओं के जीतने की नहीं गांरटी
कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़े सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के बड़े नेताओं की भी चुनाव जीतने की कोई गारंटी नहीं है, तो बताओ कांग्रेस कैसे जीतेगी. सोनिया गांधी चुनाव मैदान से बाहर हैं. राय बरेली जहां से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ीं आज वहां से चुनाव लड़ने के लिए कोई नहीं है. राहुल गांधी अमेठी से वायनाड पहुंच गए, बोले इधर तो मोदी है. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस चुनाव कैसे जीतेगी."