ETV Bharat / state

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Shivraj Singh and Himanta Biswa Sarma will visit Jharkhand. झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी पूरी तरह से जुट चुकी है. इसको लेकर आला नेताओं लगातार दौरा हो रहा है. एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड का दौरा करने वाले हैं.

Shivraj Singh Chouhan and Himanta Biswa Sarma will visit Jharkhand
शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:49 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी के द्वारा हाल के दिनों में कई सांगठनिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत 14 जुलाई से एक बार फिर चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के दौरा पर रहेंगे.

रविवार 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह प्रातः 9 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची आगमन के बाद शिवराज सिंह चौहान 11 बजे खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 14 की शाम को ही वापस लौट जाएंगे.

16 जुलाई को आएंगे हिमंता बिस्वा सरमा

आगामी 16 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का रांची आने का कार्यक्रम है. रांची पहुंचने के बाद हिमंता 16 जुलाई को तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 17 जुलाई को संगठन प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों झारखंड दौरे पर रहेंगे.

डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी नई दिल्ली से जमशेदपुर आएंगे और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान रांची आएंगे और हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा इन दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विजय संकल्प सभा के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

13 जुलाई शनिवार को एक साथ सात विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विजय संकल्प सभा आयोजित की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से लेकर कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी जामताड़ा में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर गरजते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- संथाल में आदिवासियों की घटती संख्या से चिंतित भाजपाः अगर डेमोग्राफी बदल गयी तो वो लोग डेमोक्रेसी हाईजैक कर लेंगे- बाबूलाल मरांडी - Vijay Sankalp Sabha

इसे भी पढ़ें- संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र के फैसले पर झामुमो ने उठाए सवाल, राष्ट्रपति से की अधिसूचना निरस्त करने की मांग - JMM on Samvidhan hatya divas

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress

रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी के द्वारा हाल के दिनों में कई सांगठनिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत 14 जुलाई से एक बार फिर चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के दौरा पर रहेंगे.

रविवार 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह प्रातः 9 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची आगमन के बाद शिवराज सिंह चौहान 11 बजे खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 14 की शाम को ही वापस लौट जाएंगे.

16 जुलाई को आएंगे हिमंता बिस्वा सरमा

आगामी 16 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का रांची आने का कार्यक्रम है. रांची पहुंचने के बाद हिमंता 16 जुलाई को तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 17 जुलाई को संगठन प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों झारखंड दौरे पर रहेंगे.

डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी नई दिल्ली से जमशेदपुर आएंगे और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान रांची आएंगे और हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा इन दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विजय संकल्प सभा के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

13 जुलाई शनिवार को एक साथ सात विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विजय संकल्प सभा आयोजित की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से लेकर कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी जामताड़ा में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर गरजते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- संथाल में आदिवासियों की घटती संख्या से चिंतित भाजपाः अगर डेमोग्राफी बदल गयी तो वो लोग डेमोक्रेसी हाईजैक कर लेंगे- बाबूलाल मरांडी - Vijay Sankalp Sabha

इसे भी पढ़ें- संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र के फैसले पर झामुमो ने उठाए सवाल, राष्ट्रपति से की अधिसूचना निरस्त करने की मांग - JMM on Samvidhan hatya divas

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.