रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी के द्वारा हाल के दिनों में कई सांगठनिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत 14 जुलाई से एक बार फिर चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के दौरा पर रहेंगे.
रविवार 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह प्रातः 9 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची आगमन के बाद शिवराज सिंह चौहान 11 बजे खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 14 की शाम को ही वापस लौट जाएंगे.
16 जुलाई को आएंगे हिमंता बिस्वा सरमा
आगामी 16 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का रांची आने का कार्यक्रम है. रांची पहुंचने के बाद हिमंता 16 जुलाई को तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 17 जुलाई को संगठन प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों झारखंड दौरे पर रहेंगे.
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी नई दिल्ली से जमशेदपुर आएंगे और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान रांची आएंगे और हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा इन दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विजय संकल्प सभा के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
13 जुलाई शनिवार को एक साथ सात विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विजय संकल्प सभा आयोजित की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से लेकर कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी जामताड़ा में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर गरजते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress