जबलपुर। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है "इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश में इतिहास रचेगी. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. बीजेपी इस बार प्रदेश की सभी सीटे बड़े मार्जिन से जीतने जा रही है. जीत का अंतर भी बहुत अधिक होगा. वाराणसी तो हम जीतेंगे ही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी."
इंडिया गठबंधन को हार का अंदेशा पहले से है
शिवराज ने इंडिया गठबंधन द्वारा एग्जिट पोल से दूरी बनाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा "दरअसल इंडिया गठबंधन को इस बात का अंदाजा है कि वह सरकार नहीं बना पा रहे हैं. इसलिए वे मीडिया से दूरी बना रहे हैं." बढ़ती गर्मी पर शिवराज का कहना है "वह गिलहरी की तरह प्रयास कर रहे हैं और रोज एक पौधा लगाते हैं. आम आदमी को भी ऐसा प्रयास करना चाहिए, क्योंकि गर्मी को यदि खत्म करना है तो पेड़ लगाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है."
पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करें
शिवराज सिंह ने बताया "जबलपुर नगर निगम के महापौर ने वादा किया है कि वह इस साल 11 लाख पौधे जबलपुर में लगवा रहे हैं. लोगों को अपने सालगिरह और खास मौका पर पौधे जरूर लगाना चाहिए. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाएं, इनकी देखभाल करें. पौधों को पानी दें." शिवराज जबलपुर में एक व्यक्तिगत कार्यक्रम मैं हिस्सा लेने के लिए आए थे. शिवराज का यहां आने पर बीजेपी नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.