भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल में काफिला रुकवाकर चाय पिलाई. इसके बाद शिवराज सिंह ने पान भी खाया. केन्द्रीय कृषि मंत्री महाराष्ट्र के जलगांव में हुए लखपति दीदी कार्यक्रम से भोपाल लौटे. वे भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट से लौट रहे थे. तभी रेतघाट पर स्थानीय लोगों ने शिवराज के काफिले को रोकने का इशारा किया. इसके बाद शिवराज ने काफिला रूकवाया और उनसे चर्चा की. इसके बाद शिवराज मामा टी स्टॉल पर पहुंचे, जहां उन्होंने चाय की चुस्कियों का आनंद लिया.
चाय की चुस्कियां और पान की मिठास के साथ भोपाल में जनता का सहज प्यार, इसका आनंद अद्भुत है। pic.twitter.com/htvy9Rs5ny
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2024
चाय के बाद खाया पान
इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई. शिवराज ने भी उन्हें निराश नहीं किया. चाय पीने के बाद शिवराज सिंह पास की दुकान पर पहुंचे और पान भी खाया. शिवराज ने उन्हें पैसे दिए, लेकिन दुकानदार ने कहा कि आप मेरे बड़े भाई हैं और भाई से पैसे नहीं लिए जाते, लेकिन शिवराज ने उन्हें पैसे लेने का कई बार आग्रह किया और पैसे दे दिए. इस दौरान युवाओं ने कहा मामा मिस यू, शिवराज ने भी जवाब दिया मिस यू टू.
यहां पढ़ें... संसद में दहाड़े शिवराज सिंह, बोले-खून से सने दिग्विजय सिंह के हाथ, छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं शिवराज सिंह चौहान को मिली क्रांतिकारी जिम्मेदारी, 1.52 लाख करोड़ में गांव बदलने का है प्लान |
जलगांव में लखपति बहनों कार्यक्रम
उधर इसके पहले जलगांव में लखपति बहना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि कोई बहना मजबूर नहीं रहे, किसी भी बहन के आंखों में आंसू नहीं रहे, इसलिए लखपति दीदी अभियान चलाया गया है. हमें प्रसन्नता है कि एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. डेढ़ करोड़ दीदी जुड़ी और आज 11 लाख दीदियों को और लखपति दीदी के प्रमाण पत्र मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 100 दिन में 11 लाख तो 11 लाख लखपति दीदी 100 दिन के पहले ही बन गईं. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे तीन गुना काम करेंगे, तो फिर हम पीछे क्यों रहें. संकल्प लें कि प्रधानमंत्री का सपना पूरा करने के लिए हम भी दोगुनी ताकत से काम करेंगे.