शिवपुरी: पोहरी विधानसभा के मानपुर में एक युवक का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पाया गया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवक राजेश पुत्र रमेश कुशवाह अपने घर में सो रहा था. शनिवार सुबह उसका शव खेत में पाया गया. बताया गया कि मृतक के गले में रस्सी के निशान हैं. वहीं, परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर संदेहियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
कुछ दिन पहले चली गई थी दूसरी पत्नी
इस मामले को लेकर बताया गया कि राजेश कुशवाह की दूसरी पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. इसके बाद से वह अकेला ही रह रहा था. कथित तौर पर मृतक पत्नी के छोड़े जाने के बाद 8 दिन पहले किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था और उसे पत्नी मान रहा था लेकिन इस घटना से 2 दिन पहले वह भी उसे छोड़ कर चली गई थी. पुलिस जांच में इस एंगल को भी देख रही है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में युवा मोर्चा कार्यकर्ता का शव शिप्रा में मिलने से सनसनी, ये सुसाइड है या मर्डर शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या, शव के पास मिला पत्थर, CCTV में दिखा बहुत कुछ |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
मृतक के परिजनों को संदेह है कि राजेश की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है. राजेश के पिता ने बताया कि राजेश घर में सो रहा था. संदेह है कि आरोपी उसे घर से उठाकर ले गए थे, लेकिन घर वालों को इसका पता नहीं लगा. वहीं, दूसरी ओर राजेश के गले पर निशान के अलावा कहीं खरोंच तक नहीं है. पुलिस मृतक के मोबाइल की भी जांच कर रही है.
इस पूरे मामले को लेकर पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने कहा, " पीएम रिपोर्ट और विवेचना में प्राप्त होने वाले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे."