ETV Bharat / state

बिजली केबल बदलने खंबे पर चढ़ा मजदूर हुआ बेहोश, ठेकदार की लापरवाही से आफत में पड़ी जान, वीडियो वायरल

Shivpuri Worker faints on Pole: शिवपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिजली की केबिल बदलने खंबे पर चढ़ा मजदूर अचानक बेहोश हो गया. माना जा रहा है कि मजदूर करंट की चपेट में आया था, जिसके चलते वह बेहोश हो गया. ठेकेदार और लोगों ने उसे खंभे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है.

Shivpuri Worker faints on Pole
खंबे पर चढ़ा मजदूर हुआ बेहोश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:13 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:26 PM IST

बिजली केबल बदलने खंबे पर चढ़ा मजदूर हुआ बेहोश

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही की बदौलत एक मजदूर की जान आफत में पड़ गई. लापरवाही का एक वीडियो भी सामने आया है जहां एक बिजली के खंबे पर बिना सेफ्टी किट चढ़ा मजदूर संभवता बिजली का करंट लगने से खंबे पर ही लटक कर रह गया. काफी देर तक मजदूर खंबे पर ही लटका रहा. इसके बाद बिजली के ठेकेदार और मौके पर मौजूद लोगों ने खंबे पर लटके मजदूर को नीचे उतारा. इसके बाद मजदूर को ठेकेदार अपने साथ उपचार के लिए अस्पताल ले गया. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

करंट लगने से बेहोश हुआ मजदूर!

जानकारी के मुताबिक, करेरा कस्बे के पुलिस सहायता केंद्र के पास बिजली विभाग के द्वारा केबलीकरण का कार्य BTL कंपनी के बिजली ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था. इसी कार्य को करने के लिए ठेकेदार ने एक मजदूर को खंबे पर चढ़ाया था. बताया गया है कि जिस वक्त मजदूर खंबे पर चढ़ा था उसी वक्त 33 सहित 11 केवीए की बिजली लाइन बंद थी. इसके बावजूद मजदूर को बिजली के करंट का झटका लग गया जिससे वह खंबे पर ही बेहोश होकर लटक गया था.

बिना सेफ्टी किट के खंभे पर चढ़ाया मजदूर को

इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. जहां मजदूर को ठेकेदार द्वारा बिना सेफ्टी किट के ही बिजली के खंबे पर चढ़ाया गया था. यहां तक मजदूर को हेलमेट भी नहीं पहनाया गया था. बता दें कि मजदूर की जान को जोखिम में डालने वाले ठेकेदार से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो ठेकेदार ने बात करना उचित नहीं समझा. करंट लगने खंबे पर लटके मजदूर का नाम अमलेश कुमार बताया गया है जो बिहार से मजदूरी करने आया था.

Also Read:

तमाशे का ट्रेंड! आधी रात को हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

श्योपुर में बिजली के खंबे पर चढ़े कांग्रेस विधायक बबूला जंडेल, वीडियो वायरल

टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा... पुलिस पर लगे प्रताड़ना के आरोप

जेई ने दी सफाई

इस मामले में करैरा बिजली विभाग के जेई जगदीश मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि ''जिस बिजली के खंबे पर LT (लो टेंशन) लाइन बदलने के कार्य कर रहा था उस वक्त 33 और 11 केवीए की लाइन बंद दी. मजदूर को कार्य करने के दौरान करंट नहीं लगा है. संभवता मजदूर ऊंचाई से डर गया या फिर उस तक किसी इन्वर्टर की अर्थिंग पहुंच गई होगी जिससे वह घबराकर बेहोश हो गया था, मजदूर पूरी तरीके से सुरक्षित है.''

बिजली केबल बदलने खंबे पर चढ़ा मजदूर हुआ बेहोश

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही की बदौलत एक मजदूर की जान आफत में पड़ गई. लापरवाही का एक वीडियो भी सामने आया है जहां एक बिजली के खंबे पर बिना सेफ्टी किट चढ़ा मजदूर संभवता बिजली का करंट लगने से खंबे पर ही लटक कर रह गया. काफी देर तक मजदूर खंबे पर ही लटका रहा. इसके बाद बिजली के ठेकेदार और मौके पर मौजूद लोगों ने खंबे पर लटके मजदूर को नीचे उतारा. इसके बाद मजदूर को ठेकेदार अपने साथ उपचार के लिए अस्पताल ले गया. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

करंट लगने से बेहोश हुआ मजदूर!

जानकारी के मुताबिक, करेरा कस्बे के पुलिस सहायता केंद्र के पास बिजली विभाग के द्वारा केबलीकरण का कार्य BTL कंपनी के बिजली ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था. इसी कार्य को करने के लिए ठेकेदार ने एक मजदूर को खंबे पर चढ़ाया था. बताया गया है कि जिस वक्त मजदूर खंबे पर चढ़ा था उसी वक्त 33 सहित 11 केवीए की बिजली लाइन बंद थी. इसके बावजूद मजदूर को बिजली के करंट का झटका लग गया जिससे वह खंबे पर ही बेहोश होकर लटक गया था.

बिना सेफ्टी किट के खंभे पर चढ़ाया मजदूर को

इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. जहां मजदूर को ठेकेदार द्वारा बिना सेफ्टी किट के ही बिजली के खंबे पर चढ़ाया गया था. यहां तक मजदूर को हेलमेट भी नहीं पहनाया गया था. बता दें कि मजदूर की जान को जोखिम में डालने वाले ठेकेदार से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो ठेकेदार ने बात करना उचित नहीं समझा. करंट लगने खंबे पर लटके मजदूर का नाम अमलेश कुमार बताया गया है जो बिहार से मजदूरी करने आया था.

Also Read:

तमाशे का ट्रेंड! आधी रात को हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

श्योपुर में बिजली के खंबे पर चढ़े कांग्रेस विधायक बबूला जंडेल, वीडियो वायरल

टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा... पुलिस पर लगे प्रताड़ना के आरोप

जेई ने दी सफाई

इस मामले में करैरा बिजली विभाग के जेई जगदीश मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि ''जिस बिजली के खंबे पर LT (लो टेंशन) लाइन बदलने के कार्य कर रहा था उस वक्त 33 और 11 केवीए की लाइन बंद दी. मजदूर को कार्य करने के दौरान करंट नहीं लगा है. संभवता मजदूर ऊंचाई से डर गया या फिर उस तक किसी इन्वर्टर की अर्थिंग पहुंच गई होगी जिससे वह घबराकर बेहोश हो गया था, मजदूर पूरी तरीके से सुरक्षित है.''

Last Updated : Mar 10, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.