शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थानांतर्गत एक नवविवाहिता ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. नवविवाहिता ने शादी से पहले और बाद में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप युवक पर लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन भी एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
युवती के साथ शादी से पहले और बाद में दुष्कर्म
रन्नौद थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती की शादी 9 जुलाई को हुई थी. शादी से पांच दिन पहले 4 जुलाई को गांव के युवक सलमान खान ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवती शादी टूटने के डर और परिवार की इज्जत के खातिर शांत रहकर इस घटना को दबा गई और उसने किसी को कुछ नहीं बताया. 9 जुलाई को पीड़िता की शादी हो गई, शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गई. 16 जुलाई को वह वापिस अपने मायके आई और 17 जुलाई को गांव के हैंडपंप पर पानी भरने गई, तो वहां पर आरोपी सलमान खान आ गया और नवविवाहिता को खींच कर पास वाले बाड़े में ले गया.
सलमान खान ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
वहां उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह नहीं मानी, तो वह उसे बदनाम कर देगा और उसके माता-पिता को जान से मार देगा. पीड़िता को धमका कर सलमान खान ने फिर से उसका दैहिक शोषण किया. इस मामले की शिकायत 23 जुलाई को पीड़िता ने रन्नौद थाने में दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद आज विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा कि रन्नौद थाने में पीड़िता की शिकायत के मुताबिक दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था.
यहां पढ़ें... रीवा में सीधी दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, इसलिए नवजात को अपनाने से किया इंकार |
एमपी ने जांच के दिए आदेश
इसके साथ ही विहिप के कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस मामले में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो वह थाने का घेराव करेंगे.'पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एसडीओपी विजय यादव को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. एसडीओपी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए तो उसने बयानों में दुष्कर्म की बात बताई. पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामले में दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.