शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थाना क्षेत्र के तालाब में एक डूब रही महिला को मछुआरों ने बचा लिया. उसे तत्काल बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिससे महिला की जान बच गई. बैराड़ थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहू से नाराज चल रही थी. इसके बाद महिला घर से निकली और आत्महत्या करने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी.
मछुआरों ने बचाई जान
बता दें कि तालाब में मछली पकड़ने का ठेका लेने वाले राजू बाथम ने महिला को तालाब में डूबते देखा, तो उसने शोर मचाकर वहां मछली पकड़ने वाले मछुआरों को बुलाया. इसके बाद मछुआरे नाव से तुरंत डूबती हुई महिला के पास पहुंचे. उसको पकड़कर नाव की ओर खींच लिया. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में नाव पर लिटाकर तालाब के किनारे पहुंचे. जहां महिला को तालाब के किनारे जमीन पर लिटाकर उसके पेट में भरे पानी को बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को तत्काल बैराड़ के अस्पताल पहुंचाया.
यहां पढ़ें... इंदौर में युवक ने रात में भाई का मनाया बर्थडे, दूसरे दिन सुबह कर ली आत्महत्या इंदौर में कर्ज से तंग आकर सेल्समैन ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट भी छोड़े |
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही बैराड़ पुलिस छानबीन के लिए बैराड़ के अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस ने महिला से इस पूरे मामले के बारे में जानने का प्रयास किया. महिला ने आखिर सुसाइड करने का प्रयास क्यों किया था, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही इस घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी है. महिला की पहचान 55 वर्षीय मीना प्रजापति पत्नी कमलू प्रजापति के रूप में की गई. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.