ETV Bharat / state

पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए रण में उतरीं महारानी, सहज और सरल रूप के कायल हुए लोग - Jyotiradtiya Scindia Wife - JYOTIRADTIYA SCINDIA WIFE

ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी पति को बड़ी जीत दिलाने के लिए अब महिला शक्ति को एकजुट कर रही हैं.

JYOTIRADTIYA SCINDIA WIFE in shivpuri
पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए रण में उतरीं महारानी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 2:30 PM IST

पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए रण में उतरीं महारानी

शिवपुरी. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. हर प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र में एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया (Priyadarshini Raje Scindi) भी चर्चा में हैं. प्रियदर्शिनी पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी क्षेत्र में जनता के बीच उतर आई हैं. वे बुधवार को बदरवास से सटी हुई बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुंचीं, जहां लोग उनका सहज और सरल रूप देखते रह गए. यहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और अन्य महिलाओं को भी खिलाया.

2019 की हार भूले नहीं हैं सिंधिया

पिछली बार सिंधिया इस सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़े थे और उनके करीबी रहे भाजपा प्रत्याशी केपी यादव से चुनाव हार गए थे. सिंधिया ये हार भूले नहीं हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपने क्षेत्र में दिन-रात एक कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी की गारंटी के साथ-साथ अपनी भी गारंटी दे रहे हैं. वहीं अब उनके प्रचार प्रसार में उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी रण में उतर आई हैं.

मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंचीं प्रियदर्शनी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी पति को बड़ी जीत दिलाने के लिए अब महिला शक्ति को एकजुट कर रही हैं. इसके लिए वे बदरवास कस्बे में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं. इससे पहले वे बदरवास से सटी हुई बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुंचीं थीं. जहां उनका सहज और सरल रूप देखकर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों महिलाएं कायल हो गईं. यहां पहुंचते ही ग्रामीण महिलाओं ने उनपर जमकर फूल बरसाए और 'महारानी जी का स्वागत है' के नारे लगाए. प्रियदर्शिनी ने हालांकि, बेहद सादगी से साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और उपस्थित अन्य महिलाओं को भी खिलाया भी.

Read more -

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे, चिलचिलाती धूप में पति सिंधिया के लिए मांगा वोट

मंच से की पीएम मोदी की तारीफ

मंच से संबोधन के दौरान प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने कहा, ' ये मेरी लिए खुशी की बात है कि आप सबके बीच, यानी अपने परिवार के बीच आई हूं. नारी हमेशा से शक्ति रही है और नारी को हमेशा देवी माना गया है. लेकिन आज भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ये नारी शक्ति, देश की शक्ति भी बन चुकी है. यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि हमारे पास हमारे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आज उन्होंने महिलाओं को केवल उनका सम्मान ही नहीं दिया, पर मजबूत भी बनाया है. आपको यह भी मालूम है कि महाराज ने हमेशा आपके लिए इस क्षेत्र के लिए बहुत काम किया. इस बार महाराज को मोदी जी का आशीर्वाद मिला है, उनका विश्वास मिला है. तो अब आपको मोदी जी और महाराज, दोनों के हाथ मजबूत करने हैं.'

पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए रण में उतरीं महारानी

शिवपुरी. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. हर प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र में एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया (Priyadarshini Raje Scindi) भी चर्चा में हैं. प्रियदर्शिनी पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी क्षेत्र में जनता के बीच उतर आई हैं. वे बुधवार को बदरवास से सटी हुई बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुंचीं, जहां लोग उनका सहज और सरल रूप देखते रह गए. यहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और अन्य महिलाओं को भी खिलाया.

2019 की हार भूले नहीं हैं सिंधिया

पिछली बार सिंधिया इस सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़े थे और उनके करीबी रहे भाजपा प्रत्याशी केपी यादव से चुनाव हार गए थे. सिंधिया ये हार भूले नहीं हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपने क्षेत्र में दिन-रात एक कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी की गारंटी के साथ-साथ अपनी भी गारंटी दे रहे हैं. वहीं अब उनके प्रचार प्रसार में उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी रण में उतर आई हैं.

मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंचीं प्रियदर्शनी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी पति को बड़ी जीत दिलाने के लिए अब महिला शक्ति को एकजुट कर रही हैं. इसके लिए वे बदरवास कस्बे में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं. इससे पहले वे बदरवास से सटी हुई बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुंचीं थीं. जहां उनका सहज और सरल रूप देखकर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों महिलाएं कायल हो गईं. यहां पहुंचते ही ग्रामीण महिलाओं ने उनपर जमकर फूल बरसाए और 'महारानी जी का स्वागत है' के नारे लगाए. प्रियदर्शिनी ने हालांकि, बेहद सादगी से साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और उपस्थित अन्य महिलाओं को भी खिलाया भी.

Read more -

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे, चिलचिलाती धूप में पति सिंधिया के लिए मांगा वोट

मंच से की पीएम मोदी की तारीफ

मंच से संबोधन के दौरान प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने कहा, ' ये मेरी लिए खुशी की बात है कि आप सबके बीच, यानी अपने परिवार के बीच आई हूं. नारी हमेशा से शक्ति रही है और नारी को हमेशा देवी माना गया है. लेकिन आज भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ये नारी शक्ति, देश की शक्ति भी बन चुकी है. यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि हमारे पास हमारे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आज उन्होंने महिलाओं को केवल उनका सम्मान ही नहीं दिया, पर मजबूत भी बनाया है. आपको यह भी मालूम है कि महाराज ने हमेशा आपके लिए इस क्षेत्र के लिए बहुत काम किया. इस बार महाराज को मोदी जी का आशीर्वाद मिला है, उनका विश्वास मिला है. तो अब आपको मोदी जी और महाराज, दोनों के हाथ मजबूत करने हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.