ETV Bharat / state

लापता पत्नी और बच्चों को लेकर पति ने घोषित किया 15 हजार का इनाम, जनता से लगाई गुहार - Woman and children missing Shivpuri

26 अप्रैल शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र से गायब हुई महिला और उसके दो बच्चों को लेकर परेशान पति ने पम्प्लेट छपवाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही पति ने पत्नी को खोजने वाले को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

WOMAN AND CHILDREN MISSING SHIVPURI
लापता पत्नी और बच्चों पर व्यक्ति ने घोषित किया 15 हजार का इनाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 1:24 PM IST

शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र से लापता हुई महिला और उसके दो बच्चों की गुमशुदगी के मामले में नया मोड़ आया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कई दिनों तक पुलिस महिला की तलाश नहीं कर पाई है. जिसके बाद पुलिस से निराश होकर पति ने अब पत्नी को खोजने वाले को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पति ने बाकायदा पत्नी और दो बच्चों के फोटो पम्पलेट में लगाते हुए लिखा है कि जो भी उसकी पत्नी और बच्चों का सुराग देगा, उसका 15 हजार रुपए नगद के साथ सम्मान भी किया जाएगा.

फतेहपुर में रहता था परिवार

दरअसल, तेंदुआ थाना क्षेत्र के बलेरा गांव के रहने वाले नरेश शिवहरे ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था. यहां नरेश की पत्नी 26 वर्षीय कीर्ति शिवहरे अपने दो बच्चों कार्तिक (7) और परी (4) के साथ रहती थी. वहीं नरेश गांव से यहां आता-जाता रहता था, लेकिन 26 अप्रैल को कीर्ति अपने दो बच्चों के साथ अचानक से लापता हो गई थी. नरेश ने पत्नी कीर्ति और दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी.

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, दूल्हे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दिया शादी से इनकार

रीवा से जिस 6 माह के बच्चे का हुआ अपहरण उसे मुंबई से खोज लाई एमपी पुलिस, एक नहीं दो-दो बार बेचा गया था मासूम

कई दिन गुजर जाने के बाद कीर्ति शिवहरे और उसके दोनों बच्चे कार्तिक और परी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके चलते अब नरेश ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए लोगों से आस लगाई है. इसके साथ ही नरेश ने पत्नी और दोनों बच्चों का पता बताने वाले को 15 हजार का इनाम देने की बात कही गई है.

शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र से लापता हुई महिला और उसके दो बच्चों की गुमशुदगी के मामले में नया मोड़ आया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कई दिनों तक पुलिस महिला की तलाश नहीं कर पाई है. जिसके बाद पुलिस से निराश होकर पति ने अब पत्नी को खोजने वाले को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पति ने बाकायदा पत्नी और दो बच्चों के फोटो पम्पलेट में लगाते हुए लिखा है कि जो भी उसकी पत्नी और बच्चों का सुराग देगा, उसका 15 हजार रुपए नगद के साथ सम्मान भी किया जाएगा.

फतेहपुर में रहता था परिवार

दरअसल, तेंदुआ थाना क्षेत्र के बलेरा गांव के रहने वाले नरेश शिवहरे ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था. यहां नरेश की पत्नी 26 वर्षीय कीर्ति शिवहरे अपने दो बच्चों कार्तिक (7) और परी (4) के साथ रहती थी. वहीं नरेश गांव से यहां आता-जाता रहता था, लेकिन 26 अप्रैल को कीर्ति अपने दो बच्चों के साथ अचानक से लापता हो गई थी. नरेश ने पत्नी कीर्ति और दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी.

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, दूल्हे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दिया शादी से इनकार

रीवा से जिस 6 माह के बच्चे का हुआ अपहरण उसे मुंबई से खोज लाई एमपी पुलिस, एक नहीं दो-दो बार बेचा गया था मासूम

कई दिन गुजर जाने के बाद कीर्ति शिवहरे और उसके दोनों बच्चे कार्तिक और परी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके चलते अब नरेश ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए लोगों से आस लगाई है. इसके साथ ही नरेश ने पत्नी और दोनों बच्चों का पता बताने वाले को 15 हजार का इनाम देने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.