शिवपुरी। मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. बढ़ती गर्मी और लोगों की लापरवाही के चलते आए दिन आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला शिवपुरी जिले का है जहां दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी के हादसे हुए हैं. पहले मामले में एक पीवीसी पाइप से भरे ट्रक में आग लग गई जिसके चलते ट्रक और उसमें भरे पाइप जलकर खाक हो गए. वहीं, दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां कोतवाली के पास स्थित महिला थाना परिसर में खड़ी बस और कार आग की चपेट में आ गई.
पाइप से भरे ट्रक में अचानक लगी आग
मालनपुर से पीवीसी पाइप भरकर एक ट्रक क्रमांक UP93AT5556 इंदौर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते ट्रक के केबिन में आग भड़क गई. इसके बाद देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में लग गई. ट्रक के मालिक व ड्राइवर गजेंद्र सेन ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ये आग रात के 12 बजे लगी थी. सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि ''रात 12:00 बजे ट्रक में आग भड़कने की सूचना तत्काल मिल गई थी. इसके चलते समय रहते फायरब्रिगेड को बुलाकर ट्रक में भड़की आग पर काबू पा लिया गया था''.
ये भी पढ़ें: श्योपुर में गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर में लगा दी आग, दो लोगों की मौत, जानिए क्या थी वजह |
थाना परिसर में खड़े वाहनों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहनों को पुराने महिला थाना परिसर में खड़ा किया गया था. उसी स्थान पर एकत्रित कचड़े में आज शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आने से एक कार और एक बस जल गई. आग को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल सूचना देकर फायरबिग्रेड को बुला लिया था, जहां दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. बता दें परिसर में एक दर्जन से अधिक एक्सिडेंटल और जप्त किए वाहन महीनों से खड़े हुए हैं, जिनके पास लगे कचड़े के ढेर में आग भड़क गई थी. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो वहां खड़े और भी वाहन आग की चपेट में आ सकते थे.