शिवपुरी: जिले के ग्राम हातौद में सोमवार को एक आदिवासी प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने रस्सी लेकर पहुंच गया. पीड़ित ने प्रभारी मंत्री तोमर के सामने महिला पटवारी व उसके परिजनों पर उसकी पौने चार बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. साथ ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही. प्रभारी मंत्री ने उसकी समस्या का समाधान करने की बात कहते हुए उसे वहां से रवाना किया.
कैबिनेट मंत्री के सामने रस्सी लेकर पहुंचा आदिवासी
सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनमन आवास का शुभारंभ के लिए ग्राम हातौद पहुंचे. सिंधिया से पहले वहां शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंच थे. प्रद्युम्न सिंह तोमर को देखते ही दादौल पंचायत में निवासरत हरगोविंद आदिवासी उनके पास पहुंच गए. हरगोविंद ने 'प्रभारी मंत्री को बताया कि उसकी जमीन पर महिला पटवारी शिवा पांडे सहित उसके परिजनों ने कब्जा कर रखा है. उसने अपने बैग में दर्जनों कागज निकालते हुए कहा कि वह तीन साल से तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आज वह रस्सी साथ लेकर आया है, अगर आपके यहां भी सुनवाई नहीं हुई तो वह आज यहीं पर फांसी लगा लेगा.
राजस्व अमले ने छीनी रस्सी
इस दौरान आसपास मौजूद राजस्व अमले ने आदिवासी हरगोविंद से रस्सी छीन ली. प्रभारी मंत्री ने उसे आश्वासन दिया कि वह और केंद्रीय मंत्री सिंधिया उसकी सुनवाई करेंगे. इतना कह कर प्रभारी मंत्री ने उसे वहां से राजस्व अमले के साथ रवाना कर दिया. मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि 'हम उसकी जमीन का सीमांकन करवा चुके हैं. मैं मामले की जांच करवा रहा हूं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'
यहां पढ़ें... पत्नी के एक आदेश पर दौड़े-दौड़े बाजार पहुंचे सिंधिया, दर्ज कराई हाजरी, बोले- मैं पत्नीव्रता पति राजनिति के बाद कुकिंग में हाथ आजमाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, महिला से किया प्रॉमिस |
पटवारी ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं पटवारी शिवा पांडे का कहना है कि उसका पौने चार बीघा का पट्टा है. उसकी जमीन पर मेरा नहीं बल्कि बल्कि लोकपाल गुर्जर का कब्जा है. उसे कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन वह समझ नहीं पा रहा है. वह मुझ पर आरोप क्यों लगा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है.'