ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में घुसे चोर, ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले गए खाद के कट्टे - shivpuri fertilizer bags theft - SHIVPURI FERTILIZER BAGS THEFT

पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस से खाद के कट्टे चोरी हो गए. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है. इस मामले में 2 बदमाश फरार हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है.

shivpuri fertilizer bags theft
पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयर हाउस से खाद के कट्टे चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 2:46 PM IST

पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में घुसे चोर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से विधायक रहे व पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू के वेयरहाउस में चोरी हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित खाद के 92 कट्टों को चोरों से जब्त किया. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया "आईपीएल कंपनी ने वेयरहाउस को किराए पर लिया था. इस गोदाम में करीब 20 हजार खाद के कट्टे रखे थे. जिनमे से 100 खाद के कट्टों की चोरी 24-25 अप्रैल की रात हो गए. 26 अप्रैल को चोरी की इसकी शिकायत श्याम गुप्ता ने दर्ज कराई."

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने कई सीसीटीवी की जांच की. इस दौरान पुलिस ने आमढांडा के जंगल से 92 खाद के कट्टे और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की. पुलिस ने आरोपी अनिल रावत पुत्र जगदीश रावत (23) साल, धर्मेन्द्र रावत पुत्र निर्पत रावत (24), नरेन्द्र गुर्जर पुत्र श्यामसिंह गुर्जर (22) को गिरफ्तार किया. इस मामले में अन्य दो आरोपी शिशुपाल रावत और ब्रजेश जाटव अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. चोरी का मास्टरमाइंड अनिल रावत है.

ये खबरें भी पढ़ें....

देवास में साइबर सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता, 32 लाख कीमत के चोरी हुए फोन को किया जब्त

लग्जरी कार से घूमकर इंदौर की पॉश कॉलोनी को करते थे टारगेट, लखनऊ से पकड़ा एक चोर

चोरी का मुख्य आरोपी पहले वेयरहाउस में काम करता था

बता दें कि अनिल रावत ट्रक ड्राइवर है. अनिल पूर्व में इसी वेयरहाउस से कई बार खाद की रैक का सप्लाई का काम कर चुका है. इसके चलते उसे वेयरहाउस के बारे में पहले से ही जानकारी थी. अनिल यह भी जानता था कि रात के समय इस वेयरहाउस पर कोई चौकीदार नहीं रुकता. इसी का फायदा और पैसों की कमी को पूरा करने के लिए अनिल ने 5 लोगों के साथ शराब पार्टी की. पार्टी में अनिल का जिगरी दोस्त धर्मेंद्र रावत और अनिल का बहनोई शिशुपाल रावत मुख्य रूप से शामिल हुए. पार्टी में नरेंद्र गुर्जर और बृजेश जाटव भी शामिल हुए. शराब पार्टी के दौरान अनिल ने सारी योजना चारों को समझा दी. इसके बाद पांचों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पूर्व मंत्री केपी सिंह के वेयरहाउस में घुसे चोर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से विधायक रहे व पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू के वेयरहाउस में चोरी हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित खाद के 92 कट्टों को चोरों से जब्त किया. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया "आईपीएल कंपनी ने वेयरहाउस को किराए पर लिया था. इस गोदाम में करीब 20 हजार खाद के कट्टे रखे थे. जिनमे से 100 खाद के कट्टों की चोरी 24-25 अप्रैल की रात हो गए. 26 अप्रैल को चोरी की इसकी शिकायत श्याम गुप्ता ने दर्ज कराई."

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने कई सीसीटीवी की जांच की. इस दौरान पुलिस ने आमढांडा के जंगल से 92 खाद के कट्टे और ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की. पुलिस ने आरोपी अनिल रावत पुत्र जगदीश रावत (23) साल, धर्मेन्द्र रावत पुत्र निर्पत रावत (24), नरेन्द्र गुर्जर पुत्र श्यामसिंह गुर्जर (22) को गिरफ्तार किया. इस मामले में अन्य दो आरोपी शिशुपाल रावत और ब्रजेश जाटव अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. चोरी का मास्टरमाइंड अनिल रावत है.

ये खबरें भी पढ़ें....

देवास में साइबर सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता, 32 लाख कीमत के चोरी हुए फोन को किया जब्त

लग्जरी कार से घूमकर इंदौर की पॉश कॉलोनी को करते थे टारगेट, लखनऊ से पकड़ा एक चोर

चोरी का मुख्य आरोपी पहले वेयरहाउस में काम करता था

बता दें कि अनिल रावत ट्रक ड्राइवर है. अनिल पूर्व में इसी वेयरहाउस से कई बार खाद की रैक का सप्लाई का काम कर चुका है. इसके चलते उसे वेयरहाउस के बारे में पहले से ही जानकारी थी. अनिल यह भी जानता था कि रात के समय इस वेयरहाउस पर कोई चौकीदार नहीं रुकता. इसी का फायदा और पैसों की कमी को पूरा करने के लिए अनिल ने 5 लोगों के साथ शराब पार्टी की. पार्टी में अनिल का जिगरी दोस्त धर्मेंद्र रावत और अनिल का बहनोई शिशुपाल रावत मुख्य रूप से शामिल हुए. पार्टी में नरेंद्र गुर्जर और बृजेश जाटव भी शामिल हुए. शराब पार्टी के दौरान अनिल ने सारी योजना चारों को समझा दी. इसके बाद पांचों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.