शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बामौरकला थाना के तहत आने वाले हसर्रा गांव के पास बड़ा हादसा होते-होते बचा. करैरा से चंदेरी जा रही यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक धुएं का गुबार उठने लगा. जिसे देख बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. धुएं का गुबार देखकर ड्राइवर ने बस को तत्काल रोक दिया. इसके बाद यात्रियों ने बस से उतरकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और राहत की सांस ली. धुएं का गुबार इतना भयंकर था कि एक समय पूरी बस धुएं में समा गई.
बस की रफ्तार कम होने से हादसा टला
यात्रियों से भरी बस करैरा से चंदेरी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान हसर्रा गांव के पास बस के इंजन में से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा. धुआं इतना घना था कि उसने बस को अपनी चपेट में ले लिया. चारों ओर बस में धुंआ ही धुंआ भर गया. बस की रफ्तार कम थी. इसके चलते ड्राइवर ने बस को तुरंत रोका. इसके बाद सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया. बताया गया है कि बस में सिर्फ इंजन में से घुंआ ही उठा था. बस में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी.
ये खबरें भी पढ़ें... खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच का ब्रेक जाम, धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप नर्मदापुरम में चलती कार से निकलते भयंकर धुएं को देख डरे लोग, देखें वीडियो |
पुलिस के साथ ही फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही बामौरकला थाना पुलिस सहित फायरबिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब बस में उठता हुआ धुंआ शांत हो गया. बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि ड्राइवर की जागरुकता से बड़ा हादसा टल गया. अगर बस की रफ्तार तेज होती तो हादसा भीषण रूप ले सकता था. धुएं से सारे यात्री घबरा गए. यात्रियों ने भी एक-दूसरे की भरपूर मदद की. इंजन में धुआं क्यों उठा, इसकी जांच की जा रही है.