ETV Bharat / state

शिवपुरी में बारिश का कहर, सिंध नदी के तेज बहाव में बहे 3 लोग, ग्रामीणों ने बचाया - Shivpuri Heavy Rain - SHIVPURI HEAVY RAIN

शिवपुरी में तेज बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है, जिससे रपटे के ऊपर से भी पानी बह रहा है. ऐसे में बाइक सवार तीन लोग रपटा पार करते हुए बहने लगे, जिन्हें समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया.

SHIVPURI HEAVY RAIN
शिवपुरी में बारिश का कहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 10:15 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का कहर लगातार जारी है. तेज बारिश के चलते नदी-नाले और डैम सब उफान पर हैं. ऐसे में कई घटनाएं भी सामने आती है, जब नदी, ब्रिज या नाला पार करते हुए लोग बह जाते हैं. ऐसा हा मामला शिवपुरी से सामने आया है. जिले कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आये उफान के बाद रपटे को पार कर रहे बाइक सवार मां-बेटा सहित एक अन्य रिश्तेदार नदी के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने नदी में कूदकर तीनों की जान जैसे-तैसे बचा ली.

शिवपुरी में बारिश का कहर (ETV Bharat)

नदी के तेज बहाव में बहे मां-बेटा सहित तीन

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र का रहने वाला अनुराग दांगी अपनी मां आशा दांगी के साथ रन्नौद के बीजरी गांव से वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. इस दौरान उसके साथ बीजरी गांव का रहने वाला रिश्तेदार ब्रजेश दांगी भी बाइक पर सवार था. तेज बारिश के चलते गुरुवार शाम सिंध नदी उफान पर थी. तभी बाइक चालक ने बाइक को भड़ौता-रन्नौद मार्ग के बीच बने सिंध नदी के रपटे पर से उतार दिया. रपटे पर कई फीट पानी होने के चलते पहले आशा पानी के तेज बहाव में वह गई. जिसे बचाने के चक्कर में बेटे अनुराग और ब्रजेश भी रपटे से कूद गए थे.

यहां पढ़ें...

बडोखरा तालाब हुआ ओवरफ्लो, गांव में मचा जल प्रलय, 2 साल पहले भी मची थी ऐसी तबाही

सिंगरौली में बारिश से बिगड़े हालात, तेज बहाव में बही बोलेरो, लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्रामीणों ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग भी पानी के तेज बहाव में बहने लगे थे. गनीमत रही कि घटना के वक्त मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे. जिन्होंने नदी के तेज बहाव में कूद कर सभी की जान बचा ली.

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का कहर लगातार जारी है. तेज बारिश के चलते नदी-नाले और डैम सब उफान पर हैं. ऐसे में कई घटनाएं भी सामने आती है, जब नदी, ब्रिज या नाला पार करते हुए लोग बह जाते हैं. ऐसा हा मामला शिवपुरी से सामने आया है. जिले कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आये उफान के बाद रपटे को पार कर रहे बाइक सवार मां-बेटा सहित एक अन्य रिश्तेदार नदी के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने नदी में कूदकर तीनों की जान जैसे-तैसे बचा ली.

शिवपुरी में बारिश का कहर (ETV Bharat)

नदी के तेज बहाव में बहे मां-बेटा सहित तीन

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र का रहने वाला अनुराग दांगी अपनी मां आशा दांगी के साथ रन्नौद के बीजरी गांव से वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. इस दौरान उसके साथ बीजरी गांव का रहने वाला रिश्तेदार ब्रजेश दांगी भी बाइक पर सवार था. तेज बारिश के चलते गुरुवार शाम सिंध नदी उफान पर थी. तभी बाइक चालक ने बाइक को भड़ौता-रन्नौद मार्ग के बीच बने सिंध नदी के रपटे पर से उतार दिया. रपटे पर कई फीट पानी होने के चलते पहले आशा पानी के तेज बहाव में वह गई. जिसे बचाने के चक्कर में बेटे अनुराग और ब्रजेश भी रपटे से कूद गए थे.

यहां पढ़ें...

बडोखरा तालाब हुआ ओवरफ्लो, गांव में मचा जल प्रलय, 2 साल पहले भी मची थी ऐसी तबाही

सिंगरौली में बारिश से बिगड़े हालात, तेज बहाव में बही बोलेरो, लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्रामीणों ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग भी पानी के तेज बहाव में बहने लगे थे. गनीमत रही कि घटना के वक्त मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे. जिन्होंने नदी के तेज बहाव में कूद कर सभी की जान बचा ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.