शिवपुरी. प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मेले में हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मेले में सॉफ्टी की दुकान लगाकर बैठे मनीष मौर्य का मेला देखने पहुंचे सीआरपीएफ जवान के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मेले में सॉफ्टी दुकान संचालक और उसके साथियों ने मेला घूमने आए सीआरपीएफ जवान और उसके साथी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
जिसे जो मिल, उठाकर मार दिया
इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुट के बहुत सारे युवक दो युवकों को घेरकर बहसबाजी करते हैं, जिसके बाद दोनों से मारपीट शुरू हो जाती है. बचाव में दोनों युवक भी जमकर हाथ पैर चलाते हैं. इस दौरान दुकान संचालक के साथी कुर्सियां, लात घूसे व धारदार वस्तु से सीआरपीएफ जवान व उसके साथी को घायल कर देते हैं. देखते-देखते पूरे मेले में भगदड़ मच जाती है और मारपीट जारी रहती है. इस घटना में कई युवक बुरी तरह घायल हुए हैं, पर हैरानी की बात ये है कि मेले में हुए झगड़े और मारपीट के बाद भी पुलिस ने किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
Read more - शिवपुरी में कार के सामने आ गई गाय, बचाने के चक्कर में पलटा वाहन, नीमच में चलती बस में भड़की आग |
क्या है पुलिस का कहना?
इस पूरे मामले में फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने कहा, '' मेले में हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया था. लेकिन किसी भी पक्ष ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.''