ETV Bharat / state

गुना-शिवपुरी हाइवे पर टायर फटने से बस बेकाबू होकर पलटी, 4 यात्री घायल - bus accident 4 injured

shivpuri road accident : गुना-शिवपुरी हाइवे पर टायर फटने से बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 4 यात्री घायल हुए हैं.

shivpuri road accident bus overturn
गुना-शिवपुरी हाइवे पर टायर फटने से बस बेकाबू होकर पलटी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 12:29 PM IST

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर मंगलवार रात सवारियों से भरी बस का अगला टायर फट गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार चार सवारियां घायल हुई हैं. जिन्हें उपचार के लिए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सवारियों से भरी बस UP51BT1215 महाराष्ट्र से चलकर उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर जा रही थी. इसी दौरान बीती रात 11 बजे हादसा हो गया.

खजूरी पुलिया के पास हादसा

ये हादसा बदरवास थाना क्षेत्र के बॉर्डर से महज 500 मीटर दूरी पर बड़ी खजूरी पुलिया के पास हुआ. घटनास्थल म्याना थाना में आता है. इसी के चलते बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को बस से बाहर निकाला. आसपास के लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार मची थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.

ALSO READ:

स्कूल में किचन की छत गिरी

शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर परिषद के ख़रीला में प्राथमिक विद्यालय की मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद ही किचन की छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में बड़ी घटना होने से बच गई. स्कूल की रसोई कुछ साल पहले ही सरपंच द्वारा बनवाई गई थी. छत महज डेढ़ इंची की डाली गई थी. वहीं 10 एमएम के पतले सिंगल सरिए का इस्तेमाल किया गया था. ख़रीला गांव का यह स्कूल पंचायत में आता था लेकिन रन्नौद नगर परिषद में गांव के जुड़ने के बाद शहरी क्षेत्र में आ गया. बुधवार को पटवारी ने मौका मुआयना किया. संकुल प्रभारी पंकज सोनी ने भी मुआयना किया.

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर मंगलवार रात सवारियों से भरी बस का अगला टायर फट गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार चार सवारियां घायल हुई हैं. जिन्हें उपचार के लिए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सवारियों से भरी बस UP51BT1215 महाराष्ट्र से चलकर उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर जा रही थी. इसी दौरान बीती रात 11 बजे हादसा हो गया.

खजूरी पुलिया के पास हादसा

ये हादसा बदरवास थाना क्षेत्र के बॉर्डर से महज 500 मीटर दूरी पर बड़ी खजूरी पुलिया के पास हुआ. घटनास्थल म्याना थाना में आता है. इसी के चलते बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को बस से बाहर निकाला. आसपास के लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार मची थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.

ALSO READ:

स्कूल में किचन की छत गिरी

शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर परिषद के ख़रीला में प्राथमिक विद्यालय की मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद ही किचन की छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में बड़ी घटना होने से बच गई. स्कूल की रसोई कुछ साल पहले ही सरपंच द्वारा बनवाई गई थी. छत महज डेढ़ इंची की डाली गई थी. वहीं 10 एमएम के पतले सिंगल सरिए का इस्तेमाल किया गया था. ख़रीला गांव का यह स्कूल पंचायत में आता था लेकिन रन्नौद नगर परिषद में गांव के जुड़ने के बाद शहरी क्षेत्र में आ गया. बुधवार को पटवारी ने मौका मुआयना किया. संकुल प्रभारी पंकज सोनी ने भी मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.