ETV Bharat / state

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप, देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो - Rare species of snake in Shivpuri - RARE SPECIES OF SNAKE IN SHIVPURI

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने को मिला है. सांप दिखने के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं. वहीं इस सांप की सूचना सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

RARE SPECIES OF SNAKE IN SHIVPURI
शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 9:20 AM IST

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखे रंग का सांप देखने को मिला है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, सोन चिरैया होटल के पीछे एक कॉलोनी में ये हरे रंग का सांप देखा गया. जिसे देखकर कॉलोनी के लोग घबरा गए. इसकी सूचना लोगों ने नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

विलुप्त होने की कगार पर है ये प्रजाति

बता दें कि हरे रंग का सांप देख यहां के रहवासी हैरत में पड़ गए. लोगों का कहना था कि अब तक उनके द्वारा भूरे और काले रंग के सांप देखे गए थे, लेकिन हरे रंग का सांप प्रत्यक्ष रूप से पहली बार देखने को मिला है. इसलिए उन्हें यह भी पता नहीं है कि सांप कितना जहरीला हो सकता है. रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि यह भारत का ग्रीन कील बैक सांप है, जो भारत में कुछ जगह पर ही पाया जाता है. इंसानों द्वारा मारे जाने की वजह से इस सांप की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, सहज और सरल स्वभाव के कायल हुए लोग

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

पठान ने बताया यह सांप सेमी वेनमस है, जो आधा जहरीला होता है. यह सांप देखने में काफी खूबसूरत लगता है. सर्पमित्र ने कहा कि कभी भी अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़ें. सांप निकलने पर या काटने पर कभी घबराना नहीं चाहिए. साथ ही सांप के रेस्क्यू के लिए सर्पमित्र या फिर तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए. सांप के रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखे रंग का सांप देखने को मिला है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, सोन चिरैया होटल के पीछे एक कॉलोनी में ये हरे रंग का सांप देखा गया. जिसे देखकर कॉलोनी के लोग घबरा गए. इसकी सूचना लोगों ने नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

विलुप्त होने की कगार पर है ये प्रजाति

बता दें कि हरे रंग का सांप देख यहां के रहवासी हैरत में पड़ गए. लोगों का कहना था कि अब तक उनके द्वारा भूरे और काले रंग के सांप देखे गए थे, लेकिन हरे रंग का सांप प्रत्यक्ष रूप से पहली बार देखने को मिला है. इसलिए उन्हें यह भी पता नहीं है कि सांप कितना जहरीला हो सकता है. रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि यह भारत का ग्रीन कील बैक सांप है, जो भारत में कुछ जगह पर ही पाया जाता है. इंसानों द्वारा मारे जाने की वजह से इस सांप की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, सहज और सरल स्वभाव के कायल हुए लोग

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

पठान ने बताया यह सांप सेमी वेनमस है, जो आधा जहरीला होता है. यह सांप देखने में काफी खूबसूरत लगता है. सर्पमित्र ने कहा कि कभी भी अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़ें. सांप निकलने पर या काटने पर कभी घबराना नहीं चाहिए. साथ ही सांप के रेस्क्यू के लिए सर्पमित्र या फिर तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए. सांप के रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.