शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र में 24 घंटे बारिश का दौर जारी है. जिले में रात भर से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही पावर वॉर फॉल चालू हो गया है. नदी नालों में आए उफान के कारण छर्च क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का पोहरी से सम्पर्क टूट गया है. रात से हो रही धूंआधार बारिश से कई क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं. वहीं प्रशासन ने नदी नाले पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है.
रात 11:00 बजे से मूसलाधार बारिश जारी
जिले में बीती रात 11:00 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश सुबह होने के बाद भी थमी नहीं. लगातार हो रही बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. आपको बता दें कि शिवपुरी शहर ताल तलाइयों का शहर माना जाता है. थोड़ी ही बारिश होने पर यहां के रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. यही कारण है कि बीती रात से जारी बारिश से तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया है.
भदैया कुंड काफी ऊपर से बह रहा
शिवपुरी का एक प्रमुख पर्यटक स्थल भदैया कुंड का झरना भी काफी ऊपर से बह रहा है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग उसको देखने पहुंच रहे हैं. रातभर से जारी बारिश का सिलसिला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे यहां बारिश होती रहेगी. शिवपुरी में चारों ओर पानी-पानी दिखाई दे रहा है. बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
शहर के निचले इलाकों में भरा पानी
इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही क्षेत्र में रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है. वहीं शिवपुरी के भदैया कुंड का झरना ऊपर से बहना शुरू हो गया है. जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है. जहां नजर जाती है वहीं पानी-पानी दिखाई दे रहा है. रास्ते सड़के पानी में डूब गए हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भिंड, मुरैना, ग्वालियर सहित कई जिले में तेज बारिश का दौर जारी है.