ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितो को मोहन यादव सरकार देगी लाखों का मुआवजा, मंत्री प्रद्युमन तोमर का ऐलान - Mohan Govt Flood Compensation

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिले में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जाना. अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने चेताया कि आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यही नहीं उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार बाढ़ पीड़ितों को नुकसान के हिसाब से मुआवजा देगी.

Mohan Govt Flood Compensation
प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों की ली बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 1:18 PM IST

शिवपुरी: जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिले में बाढ़ से प्रभावित इलाकों को लेकर कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने शिवपुरी में आपदा राहत को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी. जिले में बुधवार को लगातार हुई वर्षा से जिले के विभिन्न इलाकों में हुई क्षति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि सर्वे जल्द कराएं और आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को दिए निर्देश (ETV Bharat)

जल्द मुआवजा देने की घोषणा

बैठक में प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि "यदि किसी भी अधिकारी ने कोताही बरती तो गाज गिरना तय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग की चेतावनी है ऐसे में अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे. कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो पाए. जल भराव वाले स्थानों पर लोग ना जाएं.आपदा प्रभावित इलाकों का जल्द सर्वे कर सही लोगों को मुआवजा दिया जाए. इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए."

हेल्थ कैंप लगाने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि "जल भराव के कारण मच्छर जनित रोग उत्पन्न हो सकते हैं. इसलिए जहां जल भराव के कारण अधिक प्रभावित एरिया है, वहां हेल्थ कैंप लगाए और लोगों का चेकअप कराया जाए. शहरी क्षेत्र में भी सीएमओ नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए. अतिवृष्टि के कारण कई गांव में बिजली की समस्या भी आई है. विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुचारू रखने और जहां कहीं लाइट के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं."

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में भारी बारिश में कच्चा मकान गिरा, 2 भैंसों की मौत, दमोह में नदी-नाले उफान पर

भारी बारिश से आफत, सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन नदी में बहा, मंत्री का दौरा भी रद्द

आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर हो

शहर के मुख्य चौराहों पर स्ट्रीट लाइट चालू रहना चाहिए. पुलिस की टीम भी भ्रमण करती है यदि कहीं मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद है या खराब है तो उसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग की टीम को दें. प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की आपदा प्राकृतिक है इसे रोका नहीं जा सकता परंतु आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर होना चाहिए. संबंधित अधिकारी राजस्व, पुलिस का स्थानीय अमला सतर्क रहकर काम करे. कहीं भी कोई स्थिति खराब होती है उसकी तत्काल सूचना दी जाए जिससे वहां राहत एवं बचाव कार्य समय पर कराया जा सके.

शिवपुरी: जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिले में बाढ़ से प्रभावित इलाकों को लेकर कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने शिवपुरी में आपदा राहत को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी. जिले में बुधवार को लगातार हुई वर्षा से जिले के विभिन्न इलाकों में हुई क्षति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि सर्वे जल्द कराएं और आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को दिए निर्देश (ETV Bharat)

जल्द मुआवजा देने की घोषणा

बैठक में प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि "यदि किसी भी अधिकारी ने कोताही बरती तो गाज गिरना तय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग की चेतावनी है ऐसे में अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे. कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो पाए. जल भराव वाले स्थानों पर लोग ना जाएं.आपदा प्रभावित इलाकों का जल्द सर्वे कर सही लोगों को मुआवजा दिया जाए. इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए."

हेल्थ कैंप लगाने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि "जल भराव के कारण मच्छर जनित रोग उत्पन्न हो सकते हैं. इसलिए जहां जल भराव के कारण अधिक प्रभावित एरिया है, वहां हेल्थ कैंप लगाए और लोगों का चेकअप कराया जाए. शहरी क्षेत्र में भी सीएमओ नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए. अतिवृष्टि के कारण कई गांव में बिजली की समस्या भी आई है. विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुचारू रखने और जहां कहीं लाइट के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं."

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में भारी बारिश में कच्चा मकान गिरा, 2 भैंसों की मौत, दमोह में नदी-नाले उफान पर

भारी बारिश से आफत, सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन नदी में बहा, मंत्री का दौरा भी रद्द

आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर हो

शहर के मुख्य चौराहों पर स्ट्रीट लाइट चालू रहना चाहिए. पुलिस की टीम भी भ्रमण करती है यदि कहीं मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद है या खराब है तो उसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग की टीम को दें. प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की आपदा प्राकृतिक है इसे रोका नहीं जा सकता परंतु आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर होना चाहिए. संबंधित अधिकारी राजस्व, पुलिस का स्थानीय अमला सतर्क रहकर काम करे. कहीं भी कोई स्थिति खराब होती है उसकी तत्काल सूचना दी जाए जिससे वहां राहत एवं बचाव कार्य समय पर कराया जा सके.

Last Updated : Sep 14, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.