ETV Bharat / state

शिवपुरी पुलिस ने यूपी के एक लाख के इनामी बदमाश को घेरकर दबोचा, होंगे चौंकाने वाले खुलासे - Shivpuri Police arrested robber - SHIVPURI POLICE ARRESTED ROBBER

शिवपुरी पुलिस ने यूपी के एक लाख रुपए के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही यूपी पुलिस को सूचित कर दिया है.

Shivpuri Police arrested robber
शिवपुरी पुलिस ने यूपी के एक लाख के इनामी बदमाश को दबोचा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 8:00 PM IST

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा कुख्यात अंतरराज्यीय लुटेरे को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. 25 जून को एक ठेकेदार की कार को पंचर करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद उसी रात सांकडे हनुमान मंदिर पर चोरी भी की गई थी. इस वारदात में एक लाख नगद व सोने की अंगूठी व चेन लूटी गई थी. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी.

कानपुर में की थी लूट की वारदात

इसी बीच कानपुर पुलिस ने सुभाषपुरा थाने के ग्राम सेवड़ा निवासी लूटेरे द्वारा बड़ी लूट किये जाने की सूचना दी. पुलिस ने सेवड़ा व आसपास के गांव में इसकी तलाश की ओर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने ठेकेदार से लूट और कानपुर की लूट करना स्वीकार कर किया. कानपुर में इत्र व्यापारी से इसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यूपी पुलिस इस पर 1 लाख का इनाम जबकि शिवपुरी पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने इसके पास से लूट गए 27,500 रुपये, एक लोडेड कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पत्नी पर किया था एसिड अटैक, इंदौर में छुपा था

निवाड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, लूट के 60 हजार रुपये जब्त

कई मामलों का हो सकता है खुलासा

इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में राजस्थान, उप्र, मप्र, ओर हरयाणा पुलिस को वांछित था. इस पर कुल मिलाकर 22 अपराध दर्ज हैं. एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि ये बहुत कुख्यात अपराधी है. इससे लगातार पूछताछ की जा रही है. कई मामलों का खुलासा हो सकता है.

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा कुख्यात अंतरराज्यीय लुटेरे को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. 25 जून को एक ठेकेदार की कार को पंचर करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद उसी रात सांकडे हनुमान मंदिर पर चोरी भी की गई थी. इस वारदात में एक लाख नगद व सोने की अंगूठी व चेन लूटी गई थी. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी.

कानपुर में की थी लूट की वारदात

इसी बीच कानपुर पुलिस ने सुभाषपुरा थाने के ग्राम सेवड़ा निवासी लूटेरे द्वारा बड़ी लूट किये जाने की सूचना दी. पुलिस ने सेवड़ा व आसपास के गांव में इसकी तलाश की ओर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने ठेकेदार से लूट और कानपुर की लूट करना स्वीकार कर किया. कानपुर में इत्र व्यापारी से इसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यूपी पुलिस इस पर 1 लाख का इनाम जबकि शिवपुरी पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने इसके पास से लूट गए 27,500 रुपये, एक लोडेड कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पत्नी पर किया था एसिड अटैक, इंदौर में छुपा था

निवाड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, लूट के 60 हजार रुपये जब्त

कई मामलों का हो सकता है खुलासा

इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में राजस्थान, उप्र, मप्र, ओर हरयाणा पुलिस को वांछित था. इस पर कुल मिलाकर 22 अपराध दर्ज हैं. एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि ये बहुत कुख्यात अपराधी है. इससे लगातार पूछताछ की जा रही है. कई मामलों का खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.