ETV Bharat / state

खाना खाते ही एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ी, पता चला आटे में मिला था जहर - mp shivpuri updates

Poisonous wheat flour made seven people sick : परिवार ने जिस आटे से रोटी बनाकर खाईं थीं, उसमें सल्फास की गोलियां साथ में पिस गईं थीं.

Poisonous wheat flour made seven people sick
खाना खाते ही एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 8:43 AM IST

खाना खाते ही एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ी

शिवपुरी. जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम रातौर में बुधवार दोपहर एक परिवार के सात सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गए. परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां हाेने लगीं तो उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पता चला कि आटे में सल्फास मिला हुआ था.

रोटी खाते ही पूरे परिवार को होने लगीं उल्टियां

दरअसल, ग्राम रातौर निवासी किसान हजारी धाकड़ के परिजन गांव के कल्ली चंदेल की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गए थे. चक्की से जो गेहूं पिस कर आए उस आटे की बुधवार की सुबह रोटियां बनाई गईं. सुबह खाना खाते समय परिवार के सदस्य हजारी धाकड़ उम्र 62 साल, भागवती धाकड़ उम्र 60 साल, रमको धाकड़ उम्र 58 साल, सोनू उम्र 33 साल, छुटिया उम्र 43 साल और बालक-बलिका ने जैसे ही रोटियां खाईं सभी को उल्टी होने लगीं.

आटे में पिस गई थी सल्फास की गोलियां

जांच में पता चला कि जिस आटे की रोटियां बनाई गई हैं उस आटे में से सल्फास की बदबू आ रही है. इसी के चलते उन्होंने जब चक्की संचालक कल्ली चंदेल को फोन लगाया तो कल्ली ने बताया कि उनका आटा पीसने से पहले उसने एक व्यक्ति के मवेशियों का आटा पीसा था. उसके गेहूं में सल्फास की गोलियां रखी हुई थीं. जय सिंह के अनुसार चक्की संचालक ने उसे बताया कि कुछ गोलियां तो उसने गेहूं में से निकाल कर फेंक दी थीं, लेकिन हो सकता है कुछ गोली आटे के साथ पिस गई होंगी. ये सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more-

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली, शादीशुदा था मृतक

आटा चक्की संचालक पर लापरवाही के आरोप

बीमार लोगों के परिजनों ने आटा चक्की संचालक पर गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अगर उसकी आटा चक्की में से आटे में जहरीला आटा मिल गया था तो, उसे इसकी सूचना देनी थी. इससे कई जानें खतरे में पड़ गईं. फिलहाल जहरीला आटा खाने से बीमारे हुए लोगों का इलाज जारी है.

खाना खाते ही एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ी

शिवपुरी. जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम रातौर में बुधवार दोपहर एक परिवार के सात सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गए. परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां हाेने लगीं तो उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पता चला कि आटे में सल्फास मिला हुआ था.

रोटी खाते ही पूरे परिवार को होने लगीं उल्टियां

दरअसल, ग्राम रातौर निवासी किसान हजारी धाकड़ के परिजन गांव के कल्ली चंदेल की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गए थे. चक्की से जो गेहूं पिस कर आए उस आटे की बुधवार की सुबह रोटियां बनाई गईं. सुबह खाना खाते समय परिवार के सदस्य हजारी धाकड़ उम्र 62 साल, भागवती धाकड़ उम्र 60 साल, रमको धाकड़ उम्र 58 साल, सोनू उम्र 33 साल, छुटिया उम्र 43 साल और बालक-बलिका ने जैसे ही रोटियां खाईं सभी को उल्टी होने लगीं.

आटे में पिस गई थी सल्फास की गोलियां

जांच में पता चला कि जिस आटे की रोटियां बनाई गई हैं उस आटे में से सल्फास की बदबू आ रही है. इसी के चलते उन्होंने जब चक्की संचालक कल्ली चंदेल को फोन लगाया तो कल्ली ने बताया कि उनका आटा पीसने से पहले उसने एक व्यक्ति के मवेशियों का आटा पीसा था. उसके गेहूं में सल्फास की गोलियां रखी हुई थीं. जय सिंह के अनुसार चक्की संचालक ने उसे बताया कि कुछ गोलियां तो उसने गेहूं में से निकाल कर फेंक दी थीं, लेकिन हो सकता है कुछ गोली आटे के साथ पिस गई होंगी. ये सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more-

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली, शादीशुदा था मृतक

आटा चक्की संचालक पर लापरवाही के आरोप

बीमार लोगों के परिजनों ने आटा चक्की संचालक पर गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अगर उसकी आटा चक्की में से आटे में जहरीला आटा मिल गया था तो, उसे इसकी सूचना देनी थी. इससे कई जानें खतरे में पड़ गईं. फिलहाल जहरीला आटा खाने से बीमारे हुए लोगों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.