शिवपुरी: बंदर और कुत्ते का अजब-गजब प्रेम. यहां एक ऐसा ही मामले सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है. यहां एक बंदर कुत्ते के बच्चे को छाती से चिपकाकर घूम रहा है. वह उसे पल भर को भी छोड़ने को तैयार नहीं है. लोग उसे खाने का लालच दे रहे हैं कि वह किसी तरह उसे छोड़ दे लेकिन बंदर कुत्ते के बच्चे को छोड़ने को तैयार ही नहीं है. कभी पेड़ पर चढ़ता है तो कभी दीवार फांदकर लोगों की नजरों से ओझल हो जाता है.
कुत्ते के पपी को लेकर बंदर फरार!
मामला करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर का है. यहां एक लाल मुंह कां बंदर कुत्ते के पपी को लेकर फरार हो गया. यह घटना नरवर स्थित लोढ़ी माता मंदिर की है. यहां एक बंदर अपनी गोद में एक पपी को लिए नजर आ रहा है. यह बंदर कभी मकानों की छत पर जाता है तो कभी पेड़ पर उछल कूद करता नजर आता है. जब लोग यह नजारा देखते हैं तो पपी को छुड़ाने बंदर को केले खाने को देते हैं लेकिन बंदर केला लेकर पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन पपी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. लोग कह रहे हैं कि बंदर ने कुत्ते के बच्चे का अपहरण कर लिया.
ये भी पढ़ें: क्लासरूम में पढ़ने पहुंचा बंदर, पेन उठाकर की ऐसी हरकत, बच्चों को किया खूब एंटरटेन पचमढ़ी का लुटेरा बंदर बना लखपति, पैसा न संभला तो हवा में उड़ाने लगा 500-500 के नोट |
लोग देखते रह गए और बंदर हो गया ओझल
स्थानीय निवासियों ने बहुत कोशिश कि कुत्ते के बच्चे को बंदर छोड़ दे. खाने पीने और डंडा लेकर दौड़ाने से लेकर सारी कोशिश बेकार रही. वह कुछ ही देर में लोगों की नजरों से ओझल हो गया. बता दें कि नरवर क्षेत्र में प्राचीन लोड़ी माता मंदिर है और यहां पर काले मुंह के सैकड़ों बंदर मौजूद हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां लाल मुंह वाले बंदर आ गए हैं. ये लाल मुंह के बंदर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते नजर आते हैं. लेकिन इन्हीं में से एक ऐसा भी बंदर है जो किसी श्रद्धालु को परेशान नहीं करता है और वही बंदर कुत्ते के बच्चे को हमेशा अपने साथ रखता है. लोग इसे प्रेम और ममता के उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं.