ETV Bharat / state

कार में बंद करके मारा फिर बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मुंह पर किया पेशाब, दो गिरफ्तार - shivpuri crime updates

Man kidnapped in car beaten, urinated on face : युवक ने एसपी से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उसे बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की और मुंह पर पेशाब किया गया

Man kidnapped in car beaten urinated on face
मुंह पर पेशाब करने का मामला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 10:40 AM IST

शिवपुरी. जिले के करैरा में एक युवक के साथ बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट व मुंह पर पेशाब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना एक माह पहले की बताई जा रही है जिसका मामला पहले सी ही दर्ज था पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है. दरअसल, वायरल वीडियो में युवक को कार में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में एक मार्च को दर्ज कराते हुए मामले धाराएं बढ़ाने की मांग की है.

4 घंटे बर्फ पर लिटाया और मुंह पर किया पेशाब

करैरा कस्बे के रहने वाले किसान सागर (28) ने दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया, ' मैं 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था. तभी एक कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेन्द्र यादव आ गए. पुराने विवाद पर इन लोगों ने कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री ले गए. जहां सभी ने 4 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की, मुंह पर पेशाब किया और पैर भी छुलवाए.

हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद साधारण धाराओं में केस दर्ज कर मामले को चलता कर दिया. सागर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ' मैंने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई थी, लेकिन उन्होंने बोला कि हमने जो केस दर्ज किया है, वह सही है.' इसके बाद कार में अपहरण और मारपीट करने वाला वीडियो आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह वीडियो सागर के पास पहुंचा तो सागर ने परेशान होकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को आवेदन दिया.

Read more -

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली, शादीशुदा था मृतक

एसपी ने कहा, धाराएं बढ़ेंगी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा, ' हमारे पास पीड़ित ने आवेदन और कार में अपहरण करके ले जाने का वीडियो दिया है. बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने या मुंह पर पेशाब करने का कोई वीडियो नहीं आया है. केस तो हमने पहले ही दर्ज कर लिया था, अब टीआई से बोल दिया है कि पीड़ित के बयान लेकर जो भी धाराएं लगती हैं उसी हिसाब से कार्रवाई करें.

शिवपुरी. जिले के करैरा में एक युवक के साथ बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट व मुंह पर पेशाब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना एक माह पहले की बताई जा रही है जिसका मामला पहले सी ही दर्ज था पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है. दरअसल, वायरल वीडियो में युवक को कार में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में एक मार्च को दर्ज कराते हुए मामले धाराएं बढ़ाने की मांग की है.

4 घंटे बर्फ पर लिटाया और मुंह पर किया पेशाब

करैरा कस्बे के रहने वाले किसान सागर (28) ने दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया, ' मैं 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था. तभी एक कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेन्द्र यादव आ गए. पुराने विवाद पर इन लोगों ने कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री ले गए. जहां सभी ने 4 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की, मुंह पर पेशाब किया और पैर भी छुलवाए.

हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद साधारण धाराओं में केस दर्ज कर मामले को चलता कर दिया. सागर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ' मैंने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई थी, लेकिन उन्होंने बोला कि हमने जो केस दर्ज किया है, वह सही है.' इसके बाद कार में अपहरण और मारपीट करने वाला वीडियो आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह वीडियो सागर के पास पहुंचा तो सागर ने परेशान होकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को आवेदन दिया.

Read more -

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

समलैंगिक संबंध बनाने की जिद से परेशान भाई ने भाई को मारी गोली, शादीशुदा था मृतक

एसपी ने कहा, धाराएं बढ़ेंगी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा, ' हमारे पास पीड़ित ने आवेदन और कार में अपहरण करके ले जाने का वीडियो दिया है. बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने या मुंह पर पेशाब करने का कोई वीडियो नहीं आया है. केस तो हमने पहले ही दर्ज कर लिया था, अब टीआई से बोल दिया है कि पीड़ित के बयान लेकर जो भी धाराएं लगती हैं उसी हिसाब से कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.