शिवपुरी : ये घटना शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त आने वाली गुना बाईपास रोड की है. यहां एक रील बनाने वाले शौकीन युवक की सनक से राहगीरों को काफी परेशान होना पड़ा. युवक ने बाईपास पर बीचोंबीच अपनी स्कूटी खड़ी कर रोड जाम कर दिया. इतना ही नहीं साइड से निकलने की कोशिश करने वालों से उसने जमकर गालीगलौच करते हुए उन्हें भी रोक दिया. जब ट्रैफिक रुक गया तो वह बीच सड़क पर रील बनाने लगा.
फिर सिंघम बनी पुलिस
युवक को रील बनाते देख लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला क्या है. इसके बाद लोगों ने युवक की हरकत का वीडियो बनाकर कोतवाली थाना प्रभारी को भेज दिया था. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और रील के शौकीन युवक को अपना सिंघम रूप दिखाया.
पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस
पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर ट्रैफिक खुलवाया. इसके बाद राहगीरों की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर हाईवे पर गुंडागर्दी करने वाले युवक का शहर में जुलूस भी निकाल दिया. इस दौरान युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई है. जुलूस के दौरान युवक ने यह भी कहा कि वह फिर कभी ऐसे आम जनता को शराब पीकर परेशान नहीं करेगा. पुलिस जुलूस निकालते हुए आरोपी युवक को कोर्ट ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Read more - बेहद कम दाम में आईफोन खरीदने का देते थे लालच, इंस्टाग्राम एड के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को लूटा |
क्या कहना है पुलिस का?
इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने कहा, '' युवक का नाम अशोक है जो लुधावली का रहने वाला है. वह रील बनाने के साथ शराब का भी शौकीन है. आज शराब के नशे में उसने रील बनाने के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम कर शांति भंग करने का प्रयास किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.''