शिवपुरी: शिवपुरी में अधिकारियों के संग बैठक में पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष ध्यान देते हुए भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इसकी तैयारी करने की बात की थी. इसके बाद दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके को पत्र लिखकर शिवपुरी के लिए विशेष मांग की है.
संसदीय क्षेत्र के विकास कार्य में जुटे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास और समस्याओं के निदान के लिए काफी सजगता से कार्य कर रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने अपने 3 दिन के लोकसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान तीनों जिलों के विकास प्रोजेक्ट के स्टेट्स की बैठक अधिकारियों के संग की थी और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण के लिए भी मिले थे.
'तालाबों को जोड़ने वाले चैनलों की जल्द हो मरम्मत'
जल संसाधन मंत्री को लिखे अपने 2 पत्रों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष ध्यान चंदापाठा तालाब को माधव लेक और माधव लेक से भगोरा तालाब को जोड़ने वाले कनेक्टिंग चैनल की ओर ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने जल्दी इसकी मरम्मत कराने की मांग की है. वहीं, दूसरे लेटर में शिवपुरी के जल की बढ़ती हुई मांग और मड़ीखेड़ा इंटेक वेल में शहर के लिए आरक्षित पानी की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने आरक्षित जल 14 एमसीएम से बढ़ाकर 21.53 एमसीएम करने की मांग की ताकि भविष्य में भी शहर की जरूरतें पूरी हो सके.
20 एमएलडी पानी की अतिरिक्त मांग
केंद्रीय मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके को लिखे पत्र में जल निगम को मड़ीखेड़ा से शहर के 20 एमएलडी पानी की अतिरिक्त मांग कर दी है. केंद्रीय मंत्री शिवपुरी के विकास के लिए कई अन्य परियोजनाओं पर भी कार्य कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव ग्वालियर में गुना लोकसभा के जिलों के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती है.