ETV Bharat / state

समय पर नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, शिवपुरी में रोड किनारे दिया बच्चे को जन्म, डायल 100 ने अस्पताल भेजा - woman birth child roadside

शिवपुरी में एक महिला की रोड किनारे डिलेवरी करानी पड़ी. दरअसल, महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी. समय पर जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंचने पर परिजन उसे बाइक से लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में दर्द ज्यादा होने लगा. रोड किनारे ही प्रसव करना पड़ा. पुलिस डायल 100 ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.

woman birth child roadside
शिवपुरी में रोड किनारे दिया बच्चे को जन्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:06 PM IST

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे बीच रोड पर प्रसूता की डिलेवरी कराई गई. जच्चा-बच्चा को बैराड़ पुलिस की डायल 100 ने सुरक्षित बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बता दें कि मौके से गुजर रहे पटवारी ने जब प्रसूता को खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म देते हुए देखा तो इसकी इसकी सूचना तत्काल प्रशानिक अधिकारियों को दी गई. इसके बाद बैराड़ पुलिस की डायल हंड्रेड को एंबुलेंस बनाकर उसमें जच्चा बच्चा को बैठाकर अस्पताल भेजा गया. दोनों को स्वस्थ बताया गया है.

woman birth child roadside
महिला ने रोड किनारे दिया जन्म, पुलिस ने अस्पताल भेजा (ETV BHARAT)

प्रसूता को लेने नहीं पहुंच सकी जननी एक्सप्रेस

बताया जाता है कि प्रसूता निवासी कदबई गांव को तेज प्रसव पीड़ा हुई थी. उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों द्वारा एम्बुलेंस को फोन लगाया गया. लेकिन रास्ता खराब होने के कारण परिजनों को जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी. इधर, प्रसूता दर्द से तड़प रही थी. प्रसूता के दर्द को देखते हुए परिजन तत्काल उसे बाइक पर बैठाकर बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े. लेकिन इसी दौरान प्रसूता को रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने नवजात को रास्ते में ही जन्म दे दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

काल जैसे बीतता है बारिश का महीना, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रसूता को खाट पर ले जाते ग्रामीण

बालाघाट में सड़क की हालत देख एंबुलेंस ने मानी हार, खाट बनी बेबस महिला का सहारा

पुलिस की भूमिका की खुले मन से तारीफ

प्रसव के दौरान रास्ते से गुजर रहे ककरई पटवारी दीपक खत्री ने तहसीलदार दृग पाल सिंह बैश को सूचना दे दी. तहसीलदार ने बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव को कॉल किया. इसके बाद तत्काल डायल 100 को मौके पर भेजकर महिला और उसके जन्मे बच्चे को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस और डायल 100 की सराहना हर कोई कर रहा है.

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे बीच रोड पर प्रसूता की डिलेवरी कराई गई. जच्चा-बच्चा को बैराड़ पुलिस की डायल 100 ने सुरक्षित बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बता दें कि मौके से गुजर रहे पटवारी ने जब प्रसूता को खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म देते हुए देखा तो इसकी इसकी सूचना तत्काल प्रशानिक अधिकारियों को दी गई. इसके बाद बैराड़ पुलिस की डायल हंड्रेड को एंबुलेंस बनाकर उसमें जच्चा बच्चा को बैठाकर अस्पताल भेजा गया. दोनों को स्वस्थ बताया गया है.

woman birth child roadside
महिला ने रोड किनारे दिया जन्म, पुलिस ने अस्पताल भेजा (ETV BHARAT)

प्रसूता को लेने नहीं पहुंच सकी जननी एक्सप्रेस

बताया जाता है कि प्रसूता निवासी कदबई गांव को तेज प्रसव पीड़ा हुई थी. उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों द्वारा एम्बुलेंस को फोन लगाया गया. लेकिन रास्ता खराब होने के कारण परिजनों को जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी. इधर, प्रसूता दर्द से तड़प रही थी. प्रसूता के दर्द को देखते हुए परिजन तत्काल उसे बाइक पर बैठाकर बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े. लेकिन इसी दौरान प्रसूता को रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने नवजात को रास्ते में ही जन्म दे दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

काल जैसे बीतता है बारिश का महीना, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रसूता को खाट पर ले जाते ग्रामीण

बालाघाट में सड़क की हालत देख एंबुलेंस ने मानी हार, खाट बनी बेबस महिला का सहारा

पुलिस की भूमिका की खुले मन से तारीफ

प्रसव के दौरान रास्ते से गुजर रहे ककरई पटवारी दीपक खत्री ने तहसीलदार दृग पाल सिंह बैश को सूचना दे दी. तहसीलदार ने बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव को कॉल किया. इसके बाद तत्काल डायल 100 को मौके पर भेजकर महिला और उसके जन्मे बच्चे को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस और डायल 100 की सराहना हर कोई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.