शिवपुरी। शिवपुरी शहर के एसपी कोठी के पास रहने वाले आईपीएस राहुल गुप्ता वर्तमान में गोवा में एसपी क्राइम और साइबर क्राइम के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है. यह पदक विशेष रूप से उन पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जो जांच और ऑपरेशन में उत्कृष्टता दिखाते हैं. अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एसपी के रूप में कार्यरत रहते हुए राहुल गुप्ता ने एनएससीएन (यू) उग्रवादी संगठन के नेतृत्व वाले एक बड़े जबरन वसूली नेटवर्क के खिलाफ जटिल जांच का नेतृत्व किया था.
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी
इस ऑपरेशन के तहत उन्होंने संगठन के उच्च पदाधिकारी वीटो एस अवोमी और दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया था, जो अरुणाचल प्रदेश के टीसीएल (तिरप, चांगलांग, लोंगडिंग) क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों और स्थानीय नेताओं को निशाना बना रहे थे. इस मामले में राहुल गुप्ता की टीम ने खुफिया जानकारी, तकनीकी निगरानी और जमीनी ऑपरेशन के माध्यम से नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया, जिसमें नागालैंड पुलिस का भी सहयोग रहा. इस कार्य ने न केवल उग्रवादियों की फंडिंग को रोका, बल्कि क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा को भी बढ़ावा दिया.
दिल्ली व अरुणाचल प्रदेश में काबिलियत दिखा चुके हैं राहुल गुप्ता
बता दें कि राहुल गुप्ता गुरुनानक हाई स्कूल शिवपुरी के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की. उनके पिता मनोज गुप्ता कोलारस ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में उप अभियंता हैं. साल 2017 में आईपीएस के रूप में चयनित होने के बाद राहुल गुप्ता ने दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश (कमले, ईस्ट कामेंग और तिरप जिलों में एसपी) और अब गोवा में सेवाएं दे रहे हैं.