ETV Bharat / state

शिवपुरी की सड़कों पर लहराए भगवा ध्वज, अब हिंदू संगठनों ने उठाई ये नई मांग - SHIVPURI HINDU ORGANIZATIONS RALLY

हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड गठन की मांग की है. इसके लिए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

shivpuri Hindu organizations rally
शिवपुरी की सड़कों पर लहराए भगवा ध्वज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिवपुरी : मंगलवार को शिवपुरी की सड़कों पर भगवा ही भगवा ध्वज दिखाई दिए. दरअसल, अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय संतों द्वारा उठाई गई मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सनातन बोर्ड गठन की मांग की गई है. जानकी सेना संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जमा हुए. इस दौरान सनातन बोर्ड गठन की मांग बुलंद की गई. सभी लोग शहर के माधव चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.

सनातन संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

हिंदू संगठनों ने ज्ञापन में कहा है कि भारत हिन्दुओं की उत्पत्ति का मूल आधार और सनातन धर्म मूल केन्द्र है. राष्ट्र के साधु संन्यासियों द्वारा सनातन संस्कृति, मठ, मंदिर और हिन्दू सभ्यता को संरक्षित, सुरक्षित बनाए रखने के लिए सनातन बोर्ड गठन की मांग की जा रही है, क्योंकि भारत में सदियों से देखा गया है कि जब-जब आक्रमणकारियों ने शासन किया है, तब-तब सनातन धर्म की संस्कृति पर प्रहार किया गया. मठ-मंदिरों को तोड़ा गया है. मंदिरों की जमीनों को हथिया लिया गया.

हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड गठन की मांग की (ETV BHARAT)
shivpuri Hindu organizations rally
शिवपुरी की सड़कों पर भगवा ही भगवा ध्वज (ETV BHARAT)

मठ और मंदिरों की भूमि सुरक्षित की जाए

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि हिन्दुओं को उनकी धर्म संस्कृति से दूर कर किया गया. इससे हिन्दुओं की पीढ़ी अपने धर्म से विमुख होती जा रही है, जो भारत के हिन्दुओं के लिए बड़ा चिंता का विषय बन चुका है. ऐसे में भारत के हिन्दुओं के लिए सनातन बोर्ड का गठन होना अति आवश्यक है, जिससे देश के सभी मठ मंदिर और उनकी भूमि सुरक्षित रह सके. सनातन बोर्ड के माध्यम से हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2025 के अंत तक सनातन बोर्ड का गठन हो जाना चाहिए. अगर ये मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

शिवपुरी : मंगलवार को शिवपुरी की सड़कों पर भगवा ही भगवा ध्वज दिखाई दिए. दरअसल, अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय संतों द्वारा उठाई गई मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सनातन बोर्ड गठन की मांग की गई है. जानकी सेना संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जमा हुए. इस दौरान सनातन बोर्ड गठन की मांग बुलंद की गई. सभी लोग शहर के माधव चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.

सनातन संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

हिंदू संगठनों ने ज्ञापन में कहा है कि भारत हिन्दुओं की उत्पत्ति का मूल आधार और सनातन धर्म मूल केन्द्र है. राष्ट्र के साधु संन्यासियों द्वारा सनातन संस्कृति, मठ, मंदिर और हिन्दू सभ्यता को संरक्षित, सुरक्षित बनाए रखने के लिए सनातन बोर्ड गठन की मांग की जा रही है, क्योंकि भारत में सदियों से देखा गया है कि जब-जब आक्रमणकारियों ने शासन किया है, तब-तब सनातन धर्म की संस्कृति पर प्रहार किया गया. मठ-मंदिरों को तोड़ा गया है. मंदिरों की जमीनों को हथिया लिया गया.

हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड गठन की मांग की (ETV BHARAT)
shivpuri Hindu organizations rally
शिवपुरी की सड़कों पर भगवा ही भगवा ध्वज (ETV BHARAT)

मठ और मंदिरों की भूमि सुरक्षित की जाए

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि हिन्दुओं को उनकी धर्म संस्कृति से दूर कर किया गया. इससे हिन्दुओं की पीढ़ी अपने धर्म से विमुख होती जा रही है, जो भारत के हिन्दुओं के लिए बड़ा चिंता का विषय बन चुका है. ऐसे में भारत के हिन्दुओं के लिए सनातन बोर्ड का गठन होना अति आवश्यक है, जिससे देश के सभी मठ मंदिर और उनकी भूमि सुरक्षित रह सके. सनातन बोर्ड के माध्यम से हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2025 के अंत तक सनातन बोर्ड का गठन हो जाना चाहिए. अगर ये मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.