शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोक सभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का आज बुधवार को दौरा रहने वाला है. इस दौरान उमा भारती गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार के लिए दो आमसभा को संबोधित करेंगी. साथ ही शिवपुरी शहर में एक रोड शो भी करेंगी. इस बीच उमा भारती करैरा विधानसभा के सिरसौद गांव में ग्वालियर लोकसभा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के लिए चुनावी सभा भी करेंगी.
सिंधिया के लिए वोट मांगेंगी उमा भारती
तय कार्यक्रम के मुताबिक एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती टीकमगढ़ से कार में सवार होकर वाया तालबेहट ललितपुर होते हुए आज बुधवार की दोपहर एक बजे Z+ सिक्योरिटी के साथ पिछोर विधानसभा के पिछोर कस्बे पहुचेंगी. यहां वह गुना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवपुरी विधानसभा के खोड़ गांव में 2 बजे आमसभा को संबोधित करेंगी.
शिवपुरी में मेगा रोड शो
दोपहर साढ़े 3 बजे उमा भारती ग्वालियर लोकसभा में आने वाले करैरा विधानसभा के सिरसौद गांव में ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगी. यहां से उमा भारती शिवपुरी पहुंचेगी. जहां वह केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक रोड़ शो करेंगी. इसके पश्चात वह रात साढ़े आठ बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगी.
Also Read: |
इन मार्गों से होकर गुजरेगा रोड़ शो
रोड शो की शुरुआत सत्यनारायण मंदिर कमलागंज थीम रोड से होगी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री और सिंधिया खुली जीप में सवार होकर बाबू क्वार्टर चौक, प्रजापति मंदिर, परिहार मंदिर, नुरानी मस्जिद से मुड़कर, चिलोद पानी की टंकी, चिलोद वार्ड नं. 33 का रास्ता होकर काली माता मंदिर, कोली मोहल्ला, फिजीकल रोड, मोती बाबा पानी की टंकी, विष्णु मंदिर, वर्फ फेक्टरी, नीलगर चौराहा, फैयाज आतिशबाज रोड होकर गुरुद्वारा चौक से होते हुए माधव चौक पर पहुंचेगा. जहां रोड़ शो का समापन होगा. रोड शो की तैयारी भाजपा के नेताओं ने कर ली है.