शिवपुरी: स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिवपुरी में एक दूसरे के हो गए. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. आध्यात्मिक गुरु डॉ. रघुवीर सिंह गौर के सानिध्य में इस चर्चित शादी में बड़ी संख्या में हस्तियां मौजूद रहीं. मार्टिन शेरवानी में और उलरिके लहंगा पहन कर भारतीय दूल्हा दुल्हन लग रहे थे. भारतीय परम्परा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न हुआ. इस विदेशी जोड़े की शादी में करीब आधा दर्जन विदेशी मेहमान भी शामिल हुए.
भारतीय रीति से शादी को लेकर उत्साहित
दरअसल, दूल्हा और दुल्हन करीब 5 वर्ष से गुरु रघुवीर सिंह से जुड़े हुए हैं. मार्टिन और उलरिके अध्यात्म व सनातन से बहुत प्रभावित हैं. इसी कारण उन्होंने भारत में शादी करने का मन बनाया था. उलरिके और मार्टिन भारतीय पद्धति से शादी को लेकर बहुत उत्साहित दिखे. शादी संपन्न होने के बाद अब दोनों दो दिन शिवपुरी में रहने के बाद दिल्ली में दो दिन बिताएंगे. इसके बाद मार्टिन और उलरिके स्विट्जरलैंड रवाना होंगे.
इराक में 26 जोड़ों की भारतीय संस्कृति से करा चुके शादी
गुरु रघुवीर सिंह ने बताया कि "वे भारतीय संस्कृति से इराक जैसे देश में भी 26 जोड़ों की शादी करा चुके हैं. आज इस शादी से विदेशों में पाणिग्रहण संस्कार का महत्व प्रसारित होगा और विदेशी भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित होंगे.
यहां पढ़ें... इंदौरी बाबू के इश्क में पागल हुई विदेशी छोरी, शादी करने सात समुंदर पार से पहुंच गई इंदौर सात समंदर पार से सीहोर पहुंची दुल्हन, फ्रांस की लड़की का भारतीय पर आया दिल, बने जीवनसाथी |
सात फेरों और सात जन्मों पर पूरा भरोसा
मार्टिन और उलरिके के अनुसार उन्हें भारत की शादी के सात फेरों, यहां की विवाह की कसमों और सात जन्मों तक एक-दूसरे के होने की बात पर पूरा भरोसा है. यहां शादियों में जितना आध्यात्म है, उतना आध्यात्म वेस्टर्न मैरिज में नहीं है. यही वजह है कि हमने भारतीय पद्धति से शादी की है और हम धन्य हैं कि हमारी शादी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हुई है और हमें शादी के अवसर पर गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.