शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेला गांव में बदरवास तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित खाद की दुकान पर कार्रवाई की है. बता दें कि जिले में खाद की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है और किसान खाद विक्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बदरवास नगर के लाइसेंस पर गांव में खाद दुकान को संचालित कर रहा था. जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए सील किया गया है.
अवैध खाद दुकान किया सील
बदरवास निवासी रामपाल कुशवाह के पास बदरवास नगर में खाद विक्रय का लाइसेंस है, लेकिन रामपाल कुशवाह ने खाद की दुकान बदरवास नगर के बदले सुमेला गांव में संचालित कर रहा था. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को दी. इसके बाद तहसीलदार ने रामपाल कुशवाहा को प्राप्त लाइसेंस के अनुसार नगर क्षेत्र में दुकान की पड़ताल करने पहुंचे, लेकिन वहां कोई दुकान नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सुमेला गांव पहुंचकर अवैध ढंग से चलाए जा रहे खाद दुकान को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: सागर पुलिस का एक और नया कारनाम, बिना केस का खुलासा किए केस खात्मे का बना रही दबाव विदिशा में जमीन बंटवारे को लेकर हिंसक संघर्ष, लाठी-डंडों की बरसात, 8 लोग गंभीर रूप से घायल |
600 बोरी खाद सील
बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि "स्थान परिवर्तन कर खाद की दुकान सुमेला गांव में संचालित की जा रही थी. दुकान में यूरिया खाद की 600 से अधिक बोरी भरी हुई थी. जिनके स्टॉक संबंधी दस्तावेज दुकानदार से मांगा गया तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है."