ETV Bharat / state

यहां का खाद वितरण केंद्र साक्षात नरक है, फिर भी किसान लाइन में लगने को मजबूर - Shivpuri Fertilizer Crisis - SHIVPURI FERTILIZER CRISIS

शिवपुरी के बदरवास में खाद वितरण केंद्र पर भारी गंदगी और दुर्गंध के बीच किसान लाइन लगाने को मजूर हैं. कहने के लिए खाद वितरण केंद्र पर किसानों के बैठने और पेयजल का इंतजाम होना चाहिए.

Shivpuri Fertilizer Crisis
भारी गंदगी के बीच खाद के लिए किसानों की लाइनें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 6:20 PM IST

शिवपुरी। पूरे प्रदेश की भांति ही खाद की किल्लत शिवपुरी जिले में भी होने लगी है. गेहूं, चना सहित अन्य फसलों की तैयारियों में किसान जुटे हैं. किसानों को फसल की बुवाई के लिए सबसे पहले खाद की जररूत है, पर यहां किसानों को खाद के लिए दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदरवास के खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने पहुंच रहे अन्नदाताओं को परेशानियों के साथ भारी गंदगी और उससे फैली बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है.

गंदगी और बदबू के बीच खाद के लिए लाइनें

बदरवास कस्बे के अनाज मंडी रोड पर स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर खाद का इंतजार करने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था तो बहुत दूर की बात है. पेयजल तो दूर-दूर तक नहीं दिखेगा. सुबह से देर शाम तक किसान खाद पाने के लिए लंबी कतारें लगाने को मजबूर हैं. यहां खाद वितरण केंद्र प्रबंधन ने परिसर में फैली गंदगी को हटवाना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में किसान गंदगी के बीच लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करने मजबूर हैं.

शिवपुरी के बदरवास में खाद वितरण केंद्र पर भारी गंदगी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में ब्लैक में बेचने के लिए रखी थी सैकड़ों बोरी खाद, छापामार कार्रवाई में खुलासा

मोहन यादव को दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, किसानों को DAP नहीं मिला तो उठाएंगे बड़ा कदम

तहसीलदार बोले- जल्द ही गंदगी हटवा देंगे

बिजरौनी के किसान केपी यादव बताते हैं "गंदगी से फैली दुर्गंध से लाइन में खड़े रहना मुश्किल है. लेकिन खाद उनकी मज़बूरी है. किसानों को खाद के लिए गंदगी और बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है." इस मामले में बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है "आपके द्वारा मामले की जानकारी दी गई. वह खाद वितरण केंद्र के प्रबंधन से किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश देंगे. साथ ही नगर परिषद के सीएमओ को भी गंदगी हटवाने सहित साफ़ सफाई कराने के निर्देश देंगे."

शिवपुरी। पूरे प्रदेश की भांति ही खाद की किल्लत शिवपुरी जिले में भी होने लगी है. गेहूं, चना सहित अन्य फसलों की तैयारियों में किसान जुटे हैं. किसानों को फसल की बुवाई के लिए सबसे पहले खाद की जररूत है, पर यहां किसानों को खाद के लिए दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदरवास के खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने पहुंच रहे अन्नदाताओं को परेशानियों के साथ भारी गंदगी और उससे फैली बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है.

गंदगी और बदबू के बीच खाद के लिए लाइनें

बदरवास कस्बे के अनाज मंडी रोड पर स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर खाद का इंतजार करने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था तो बहुत दूर की बात है. पेयजल तो दूर-दूर तक नहीं दिखेगा. सुबह से देर शाम तक किसान खाद पाने के लिए लंबी कतारें लगाने को मजबूर हैं. यहां खाद वितरण केंद्र प्रबंधन ने परिसर में फैली गंदगी को हटवाना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में किसान गंदगी के बीच लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करने मजबूर हैं.

शिवपुरी के बदरवास में खाद वितरण केंद्र पर भारी गंदगी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में ब्लैक में बेचने के लिए रखी थी सैकड़ों बोरी खाद, छापामार कार्रवाई में खुलासा

मोहन यादव को दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, किसानों को DAP नहीं मिला तो उठाएंगे बड़ा कदम

तहसीलदार बोले- जल्द ही गंदगी हटवा देंगे

बिजरौनी के किसान केपी यादव बताते हैं "गंदगी से फैली दुर्गंध से लाइन में खड़े रहना मुश्किल है. लेकिन खाद उनकी मज़बूरी है. किसानों को खाद के लिए गंदगी और बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है." इस मामले में बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है "आपके द्वारा मामले की जानकारी दी गई. वह खाद वितरण केंद्र के प्रबंधन से किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश देंगे. साथ ही नगर परिषद के सीएमओ को भी गंदगी हटवाने सहित साफ़ सफाई कराने के निर्देश देंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.