शिवपुरी: शहर के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम बारई के पास युवकों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर के 32 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, महिला से लूटे गए पैसे और सामान को बरामद कर लिया है.
चाकू की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
ये घटना उस समय हुई जब माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर गीता किरार (32) ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे 32 हजार रुपए लेकर कार से लौट रही थी. तभी बारई रोड रेलवे अंडर ब्रिज के पास दो बाइक सवार युवकों ने महिला की स्कूटी को रोक कर चाकू दिखाकर डराया और पैसे से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए. मैनेजर ने आरोपियों का लगभग 12 किलोमीटर तक पीछा किया.
आरोपी के पास से बाइक समेत कई चीज बरामद
ब्रांच मैनेजर गीता करार ने लूटपाट की शिकायत बदरवास थाने में दर्ज करवाई. जिसके बाद बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने राज कुशवाह (19) और छोटू (20) दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 32000 हजार रुपए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और लेडीज पर्स समेत वारदात में इस्तेमाल एक बाइक बरामद किया.
ये भी पढ़ें भोपाल में 7 लाख खर्च करने पर मिलते हैं 20 लाख के नकली नोट IAS शैलबाला का 764 शब्दों का रिटर्न गिफ्ट, देश छुड़ाने वाले बाबा के मुंह पर लगाया ताला |
आरोपी प्रेमिका पर करना चाहता था खर्च
गीता किरार ने बारई गांव में समूह के लोन की किस्त का पैसा वसूली करने पहुंची थी. राज कुशवाहा के घर पर ही तीन से चार महिलाओं से किस्त के पैसे लिए थे. पैसे लेने के वक्त आरोपी राज घर पर मौजूद था. पुलिस के मुताबिक राज अपनी प्रेमिका के ऊपर पैसा खर्च करना चाहते था, इसलिए दोनों आरोपी ने मिलकर योजना बनाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया.