ETV Bharat / state

क्रेजी ड्राइवर ने उफनती नदी में उतार दी यात्रियों से भरी बस, लोगों की बढ़ी हार्ट बीट, जानिये आगे क्या हुआ - Bus cross overflowing river - BUS CROSS OVERFLOWING RIVER

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच रविवार को एक बस चालक ने लापरवाही पूर्वक यात्रियों से भरी बस को नदी की पुलिया के ऊपर से निकाल दिया.

BUS CROSS OVERFLOWING RIVER
उफान मारती पुलिया के ऊपर से चालक ने निकाली बस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 11:48 AM IST

शिवपुरी: प्रदेश के साथ-साथ शिवपुरी जिले में भी लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र के नदी नाले सहित पुल पुलिया उफान पर हैं. इसी बीच लोग अपनी जान पर खेलते हुए नदी नालों को पार कर रहे हैं. ताजा मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र का है. जहां एक यात्री बस के चालक ने यात्रियों से भरी बस को उफान मारते रपटे से निकाल दिया. गनीमत यह रही कि बस सुरक्षित नदी के पार निकल गई. नहीं तो एक बड़ी घटना भी घट सकती थी.

उफान मारती पुलिया के ऊपर से चालक ने निकाली बस (ETV Bharat)

उफान मारती पुलिया के ऊपर से चालक ने निकाली बस

जानकारी के मुताबिक, इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव में रविवार को गुना के रन्नौद से कदवाया जा रही यात्रियों से भरी बस को चालक ने रपटे से निकाल दिया. जबकि इस दौरान रपटे के ऊपर से बारिश का पानी तेज स्पीड़ में बह रहा था. बस में करीब चार से पांच दर्जन सवारियां बैठी हुई थीं, जिनकी जान को जोखिम में डालकर बस को निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 48 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है, जिससे इस नदी में बाढ़ आई हुई थी. इसी बीच बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बस को निकाल दिया.

ये भी पढ़ें:

पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी

हीरो बनने के चक्कर में उफनते नाले में ड्राइवर ने कुदाया ट्रैक्टर, फिर हुआ ये हाल

लगातार बढ़ रहा है अटल सागर डैम का जल स्तर

वहीं, अच्छी बारिश के चलते अटल सागर (मड़ीखेड़ा) डैम का जल स्तर बढ़ रहा है. शनिवार से इस डैम से बिजली बनना शुरू हो चुकी है. शनिवार को बिजली उत्पादन के लिए 45 क्यूसेक पानी 9 घंटे टरबाइन चलाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन रविवार को पावर हाउस के मशीनअवर्स में 9 घंटे से वद्धि करते हुए 72 मशीनअवर्स कर दिया गया है. इसके लिए 150 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. बता दें टरबाइन से बिजली बनाने के बाद यह पानी मोहनी सागर बांध पहुंचेगा. इसके लिए नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है. ये जानकारी अटलसागर (मड़ीखेड़ा) डैम के कार्यपालन यंत्री ने दी है.

शिवपुरी: प्रदेश के साथ-साथ शिवपुरी जिले में भी लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र के नदी नाले सहित पुल पुलिया उफान पर हैं. इसी बीच लोग अपनी जान पर खेलते हुए नदी नालों को पार कर रहे हैं. ताजा मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र का है. जहां एक यात्री बस के चालक ने यात्रियों से भरी बस को उफान मारते रपटे से निकाल दिया. गनीमत यह रही कि बस सुरक्षित नदी के पार निकल गई. नहीं तो एक बड़ी घटना भी घट सकती थी.

उफान मारती पुलिया के ऊपर से चालक ने निकाली बस (ETV Bharat)

उफान मारती पुलिया के ऊपर से चालक ने निकाली बस

जानकारी के मुताबिक, इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव में रविवार को गुना के रन्नौद से कदवाया जा रही यात्रियों से भरी बस को चालक ने रपटे से निकाल दिया. जबकि इस दौरान रपटे के ऊपर से बारिश का पानी तेज स्पीड़ में बह रहा था. बस में करीब चार से पांच दर्जन सवारियां बैठी हुई थीं, जिनकी जान को जोखिम में डालकर बस को निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 48 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है, जिससे इस नदी में बाढ़ आई हुई थी. इसी बीच बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बस को निकाल दिया.

ये भी पढ़ें:

पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी

हीरो बनने के चक्कर में उफनते नाले में ड्राइवर ने कुदाया ट्रैक्टर, फिर हुआ ये हाल

लगातार बढ़ रहा है अटल सागर डैम का जल स्तर

वहीं, अच्छी बारिश के चलते अटल सागर (मड़ीखेड़ा) डैम का जल स्तर बढ़ रहा है. शनिवार से इस डैम से बिजली बनना शुरू हो चुकी है. शनिवार को बिजली उत्पादन के लिए 45 क्यूसेक पानी 9 घंटे टरबाइन चलाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन रविवार को पावर हाउस के मशीनअवर्स में 9 घंटे से वद्धि करते हुए 72 मशीनअवर्स कर दिया गया है. इसके लिए 150 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. बता दें टरबाइन से बिजली बनाने के बाद यह पानी मोहनी सागर बांध पहुंचेगा. इसके लिए नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है. ये जानकारी अटलसागर (मड़ीखेड़ा) डैम के कार्यपालन यंत्री ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.