शिवपुरी: एमपी के शिवपुरी जिले में एक मुर्दा के जिंदा होने का दावा सामने आया है. जी हां चौंकिए मत जब महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी. तभी पास में खड़े लोगों को महिला के हाथ-पैर हिलते और पसीना आना भी दिखाई दिया. ये नजारा देख रिश्तेदार और मुक्तिधाम पहुंचे लोग चौंक गए. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को सीपीआर दिया और उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को दोबारा मृत घोषित किया.
टाइफाइड के बाद बिगड़ी थी महिला की तबीयत
परिजन के मुताबिक शिक्षा विभाग के DEO ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ रविंद्र श्रीवास्तव की पत्नी अनिता श्रीवास्तव (56) को पिछले के कुछ दिनों से टाइफाइड था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम महिला की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन महिला को पहले एक निजी अस्पताल लेकर गए, वहां से वे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. परिजन रात के वक्त महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था.
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई महिला
जिसके बाद परिजन अनिता श्रीवास्तव का शव लेकर वापस घर आ गए. जहां दूसरे दिन महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम ले जाया गया. यहां हिन्दू रीति-रिवाजों से दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी. इसके बाद शव को दाह के लिए लगाई गईं लकड़ियों पर लिटाया गया. तभी महिला के शरीर में हलचल देखी गई. मौके पर मौजद लोगों की माने तो महिला के शरीर पर पसीना सहित शरीर में हलचल देखी गई थी. महिला की सांस चलने की अफवाह के बाद परिजन भी हरकत में आ गए थे. तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया गया. तब तक महिला की हथेलियों सहित पैरों के पंजों को रगड़ना शुरू किया.
यहां पढ़ें... जिस डकैत को 17 साल पहले किया ढेर वह आज भी जिंदा, हाईकोर्ट ने एमपी पुलिस के एनकाउंटर की खोली पोल |
डॉक्टरों में फिर किया मृत घोषित
इसके साथ ही सीपीआर भी दिया गया. एंबुलेंस के पहुंचते ही महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच कर महिला को फिर मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन शव लेकर फिर से मुक्तिधाम पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया. महिला की जांच करने वाले मेडिकल कॉलेज के ड्यूटी डॉक्टर उत्सव तिवारी ने बताया कि 'महिला को मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया था. रात में 10 बजकर 41 मिनट पर परिजन महिला को मृत अवस्था में ही लेकर पहुंचे थे.' मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष ऋषि का इस मामले में कहना है कि 'गुरुवार की रात परिजन अनीता श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे. सभी जांचों के के बाद महिला को मृत पाया गया. महिला अनीता को डेड ही लाया गया था. रात के समय परिजनों को भी बताया गया था.