शिवपुरी: इंदरगढ़ में हुए नारद जाटव हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है और राजनीतिक दल लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने ग्वालियर पहुंचे. यहां ग्राम देरार में विनय रतन ने मृतक नारद जाटव के माता-पिता और भाई से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदरगढ़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला है. दरअसल, आरोप है कि सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर नारद जाटव की हत्या कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके आधार पर सुभाषपुरा थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
मृतक के परिजनों को दी जाए सुरक्षा
मृतक के परिजनों से मिलने के बाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने कहा, " हमने शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से इस हत्याकांड को लेकर चर्चा की है. उन्होंने 3 दिन के अंदर मृतक के परिवार के एक सदस्य को शस्त्र लाइसेंस दिलाने की बात कही है. साथ ही मृतक के परिवार की सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा एसपी और कलेक्टर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
- 14 साल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, डॉक्टर को मौत से पहले बताई चौंकाने वाली वजह
- शिवपुरी में जल-जमीन के लिए खूनी खेल, सरपंच ने दलित को इतना पीटा, हो गई मौत
'कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव'
विनय रतन सिंह ने शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 19 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. वियन रतन सिंह ने कहा, " जिन 55 मकान मालिकों को सरकारी और अतिक्रमण जमीन का हवाला देकर नोटिस दिया गया है. वह सरकार की चाल है. प्रशासन को दोषियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई करनी चाहिए."