शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजरौनी गांव के रहने वाले ग्रामीण को पाकिस्तान नंबर से मैसेज आया. इसके बाद उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ट्रांसफर करा लिए. अभी तक युवक 4800 रुपए भी दे चुका है. युवक ने अब परेशान होकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित इंद्रभान जाटव ने बताया कि 27 मई को उसके पास +92 -3495833285 नंबर से फोन आया था. फोन पर अज्ञात युवक ने कोविड की वैक्सीन लगने के बारे में पूछा.
पहले झांसा देकर खाते में 1200 रुपये दिए
इस पर ग्रामीण ने जबाव में दोनों वैक्सीन लगे होने की बात कही. फोन पर अज्ञात युवक ने सरकार की योजना बताते हुए खाते में पैसे आने का झांसा दिया. इसी दौरान एक या दो बार नंबर दबाने की बात कही थी. ऐसा करने पर उसके खाते में 1200 रुपए भी आ गए. इंद्रभान ने बताया कि अगले दिन फोन आया कि ऑनलाइन लोन ऐप से लिया हुआ 1200 रुपये का लोन चुकता करें. युवक का कहना है कि मामले को निपटाने के लिए उसने 1200 रुपये सहित लोन का ब्याज जमा कर दिया.
ALSO READ: |
फेक अश्लील वीडियो भेजकर डराया
इसके बाद उसके मोबाइल पर उसके चेहरे वाले अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर आने लगे और वीडियो को वायरल करने के नाम पैसों की मांग की जाने लगी. वह हर वार क्यूआर कोड भेजता था, जिस पर वह ऑनलाइन पेमेंट भेज देता था. अब तक वह 4800 रुपये भेज चुका है. जब उसने पैसा देने से इनकार कर दिया। तो अज्ञात आरोपी ने उसके परिवार के सदस्यों के चेहरे वीडियों में लगाकर भेजने लगा. इसकी शिकायत इंद्रभान जाटव ने पहले इंदार थाने में दर्ज कराई थी. वहां पुलिस ने मोबाइल में इंस्टाल व्हाटएप, फेसबुक को डिलीट करवा दिया था, लेकिन बाद में डाउनलोड करने पर फिर वीडियो आने लगे.