ETV Bharat / state

पीएम आवास की राशि पर डाका, भोले भाले किसान को शातिर बदमाश ने यूं बनाया शिकार - shivpuri cyber crime

शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र में शातिर ठग ने किसान के खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उड़ा दी. आरोपी ने पहले फोन कर किसान से ओटीपी मांगी और न देने पर धमकाया. ओटीपी न देने के बावजूद भी उसके खाते से 65 हजार रुपये निकाल लिये.

Thug withdrew PM awas yojana money
शिवपुरी में पीएम आवास राशि में ठगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 8:26 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. बनारस अटारई गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के खाते में आई प्रधानमंत्री आवास की किस्त में से 65 हजार रुपये अज्ञात ठग ने निकाल लिए. ठग ने 65 हजार रुपए 6 बार में निकाले और उन पैसों का इस्तेमाल ठगों ने फास्टैग और बिजली बिल के भुगतान करने में किया. इतना ही नहीं आरोपी ने साइबर ठगी की वारदात पीड़ित को फोन पर दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई है.

ठग ने फोन कर पूछी ओटीपी

बनारस अटारई गांव के रहने वाले ग्रामीण अवदेश आदिवासी पुत्र जगदीश आदिवासी ने बताया कि ''उसके बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त के 75 हजार रुपए 19 अप्रैल को आये थे, जिससे उसे मकान की छत डलवाना थी. लेकिन पैसे आने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात वयक्ति का फोन आया, जिसने 6 अंकों की ओटीपी पूछी थी. मैंने ओटीपी देने से मना कर दिया था. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कुछ ही देर में सारे पैसे बैंक खाते से निकालने की धमकी दी.''

Also Read:

ठिकाना ग्वालियर में और ठगी अमेरिका,इंग्लैंड के लोगों के साथ, युवती सहित 8 लोग गिरफ्तार - International Cyber Fraud Gang

Indore Cyber Crime: 8वीं पास साइबर ठग के विदेशों तक संपर्क, रिश्तेदार की सिम से फर्जी अकाउंट बनाकर की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

साइबर ठगों ने इंदौर एसपी का बनाया Fake Facebook Account, लोगों से मांगे रुपये

अवदेश ने बताया कि ''कुछ देर बाद पैसे कटना शुरू हो गए, उसने जल्द नजदीकी कियोस्क सेंटर पहुंचकर 10 हजार रूपये निकाल लिए थे. लेकिन इससे पहले ठग ने उसके खाते से 65 हजार रुपये के फास्टैग, डीटीएच और बिजली बिल के भुगतान कर दिए. अवदेश का कहना है कि उसके द्वारा ठग को ओटीपी नहीं बताई गई थी, इसके बावजूद उसके बैंक खाते से 65 हजार रूपये निकल गए.''

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. बनारस अटारई गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के खाते में आई प्रधानमंत्री आवास की किस्त में से 65 हजार रुपये अज्ञात ठग ने निकाल लिए. ठग ने 65 हजार रुपए 6 बार में निकाले और उन पैसों का इस्तेमाल ठगों ने फास्टैग और बिजली बिल के भुगतान करने में किया. इतना ही नहीं आरोपी ने साइबर ठगी की वारदात पीड़ित को फोन पर दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई है.

ठग ने फोन कर पूछी ओटीपी

बनारस अटारई गांव के रहने वाले ग्रामीण अवदेश आदिवासी पुत्र जगदीश आदिवासी ने बताया कि ''उसके बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त के 75 हजार रुपए 19 अप्रैल को आये थे, जिससे उसे मकान की छत डलवाना थी. लेकिन पैसे आने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात वयक्ति का फोन आया, जिसने 6 अंकों की ओटीपी पूछी थी. मैंने ओटीपी देने से मना कर दिया था. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कुछ ही देर में सारे पैसे बैंक खाते से निकालने की धमकी दी.''

Also Read:

ठिकाना ग्वालियर में और ठगी अमेरिका,इंग्लैंड के लोगों के साथ, युवती सहित 8 लोग गिरफ्तार - International Cyber Fraud Gang

Indore Cyber Crime: 8वीं पास साइबर ठग के विदेशों तक संपर्क, रिश्तेदार की सिम से फर्जी अकाउंट बनाकर की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

साइबर ठगों ने इंदौर एसपी का बनाया Fake Facebook Account, लोगों से मांगे रुपये

अवदेश ने बताया कि ''कुछ देर बाद पैसे कटना शुरू हो गए, उसने जल्द नजदीकी कियोस्क सेंटर पहुंचकर 10 हजार रूपये निकाल लिए थे. लेकिन इससे पहले ठग ने उसके खाते से 65 हजार रुपये के फास्टैग, डीटीएच और बिजली बिल के भुगतान कर दिए. अवदेश का कहना है कि उसके द्वारा ठग को ओटीपी नहीं बताई गई थी, इसके बावजूद उसके बैंक खाते से 65 हजार रूपये निकल गए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.