शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर सरसों के खेत में उठाकर ले गया और उसके साथ गलत काम करने लगा. घटना से घबराई मासूम बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अपहरण छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टॉफी का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के करही गांव में रविवार की शाम एक 8 साल की मासूम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान ग्वालियर जिले के भितरवार का निवासी भूसा व्यापारी बल्लू खां मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ सरसों के खेत में ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के चिल्ला देने पर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.
थाने में मासूम ने पुलिस को बताई पूरी घटना
अपने माता-पिता के साथ करैरा थाने पहुंची मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि "रविवार की शाम 4 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान भूसा का व्यापारी बल्लू खां आया और मुझे टॉफी दिलाने की कहकर सरसों के खेत पर ले गया, जहां उसने मुझे पकड़ लिया. मैं चिल्लाई तो आवाज सुनकर गांव के आदमी आ गए."
ये भी पढ़ें: |
पुलिस ने बल्लू खान के खिलाफ धारा 363, 354 (क) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा सहित एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. करैरा थाना प्रभारी टीआई सुरेश शर्मा का कहना है कि "पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करेगी."