ETV Bharat / state

लव मैरिज का बदला लेने अपनी ही बेटी से मारपीट, बचाव में आए ससुर को बेरहमी से मारा, 1 की मौत 1 गंभीर - Shivpuri Assault Over Love Marriage - SHIVPURI ASSAULT OVER LOVE MARRIAGE

शिवपुरी में कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर की गई मारपीट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती की शादी से उसके परिजन नाराज थे, जिसके बाद परिजनों ने युवती के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवती के ससुर और ताऊ ससुर को भी मारा, जिसमें ताऊ ससुर की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर रोड जाम कर दिया.

SHIVPURI ASSAULT OVER LOVE MARRIAGE
कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर की गई मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 11:18 AM IST

शिवपुरी: भौंती थाना अंतर्गत बमेरा में कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर मारपीट की गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम विवाह से उसके भाई नाराज थे, जिससे अपनी बहन के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच जब युवती के ससुर और ताऊ ससुर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें ताऊ ससुर की मौत हो गई और ससुर गंभीर रूप से घायल हैं.

5 साल पहले हुई थी शादी, परिजन थे नाराज

इस मामले को लेकर बताया गया कि 5 साल पहले युवती ने गांव के ही एक लड़के से शादी कर ली थी. इसके बाद से ही उसके मायके वाले नाराज चल रहे थे. बीते रविवार को युवती जब अपने पति के साथ गणेश पूजा की झांकी देखने निकली तो युवती के पिता और 2 भाई लाठी लेकर वहां पहुंच गए और जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि युवती के पिता और भाई ने दोनों को गांव छोड़ देने की धमकी दी. इसी बीच बीच बचाव में आए ससुर और ताऊ ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को रेफर किया गया. इसके बाद युवती के ताऊ ससुर को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ससुर की हालत नाजुक है.

ये भी पढ़ें
'मायके वाले मुझे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे, पुलिस बोली उठवा लेंगे', युवती ने SP से मांगी सुरक्षा

प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, युवती के परिजनों ने धोखे से बुलाकर की पिटाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने थाने में किया हंगामा

इस घटना से नाराज परिजन ने भौंती थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने फरियादी युवती की शिकायत पर उसके पिता और दोनों भाईयों के खिलाफ रविवार रात को मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को ताऊ ससुर की मौत के बाद एफआईआर में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. वहीं, इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा " पहले से दर्ज इस मामले में आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया है. पीड़ित परिवार थाने पहुंचा है, जहां उनके द्वारा इस मामले में अन्य लोगों के नाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रहे हैं. उनसे थाना प्रभारी गीतेश शर्मा बातचीत कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं."

शिवपुरी: भौंती थाना अंतर्गत बमेरा में कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर मारपीट की गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम विवाह से उसके भाई नाराज थे, जिससे अपनी बहन के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच जब युवती के ससुर और ताऊ ससुर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें ताऊ ससुर की मौत हो गई और ससुर गंभीर रूप से घायल हैं.

5 साल पहले हुई थी शादी, परिजन थे नाराज

इस मामले को लेकर बताया गया कि 5 साल पहले युवती ने गांव के ही एक लड़के से शादी कर ली थी. इसके बाद से ही उसके मायके वाले नाराज चल रहे थे. बीते रविवार को युवती जब अपने पति के साथ गणेश पूजा की झांकी देखने निकली तो युवती के पिता और 2 भाई लाठी लेकर वहां पहुंच गए और जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि युवती के पिता और भाई ने दोनों को गांव छोड़ देने की धमकी दी. इसी बीच बीच बचाव में आए ससुर और ताऊ ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को रेफर किया गया. इसके बाद युवती के ताऊ ससुर को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ससुर की हालत नाजुक है.

ये भी पढ़ें
'मायके वाले मुझे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे, पुलिस बोली उठवा लेंगे', युवती ने SP से मांगी सुरक्षा

प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, युवती के परिजनों ने धोखे से बुलाकर की पिटाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने थाने में किया हंगामा

इस घटना से नाराज परिजन ने भौंती थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने फरियादी युवती की शिकायत पर उसके पिता और दोनों भाईयों के खिलाफ रविवार रात को मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को ताऊ ससुर की मौत के बाद एफआईआर में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. वहीं, इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा " पहले से दर्ज इस मामले में आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया है. पीड़ित परिवार थाने पहुंचा है, जहां उनके द्वारा इस मामले में अन्य लोगों के नाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रहे हैं. उनसे थाना प्रभारी गीतेश शर्मा बातचीत कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.