शिवपुरी: भौंती थाना अंतर्गत बमेरा में कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर मारपीट की गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम विवाह से उसके भाई नाराज थे, जिससे अपनी बहन के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच जब युवती के ससुर और ताऊ ससुर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें ताऊ ससुर की मौत हो गई और ससुर गंभीर रूप से घायल हैं.
5 साल पहले हुई थी शादी, परिजन थे नाराज
इस मामले को लेकर बताया गया कि 5 साल पहले युवती ने गांव के ही एक लड़के से शादी कर ली थी. इसके बाद से ही उसके मायके वाले नाराज चल रहे थे. बीते रविवार को युवती जब अपने पति के साथ गणेश पूजा की झांकी देखने निकली तो युवती के पिता और 2 भाई लाठी लेकर वहां पहुंच गए और जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि युवती के पिता और भाई ने दोनों को गांव छोड़ देने की धमकी दी. इसी बीच बीच बचाव में आए ससुर और ताऊ ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को रेफर किया गया. इसके बाद युवती के ताऊ ससुर को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ससुर की हालत नाजुक है.
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
इस घटना से नाराज परिजन ने भौंती थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने फरियादी युवती की शिकायत पर उसके पिता और दोनों भाईयों के खिलाफ रविवार रात को मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को ताऊ ससुर की मौत के बाद एफआईआर में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. वहीं, इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा " पहले से दर्ज इस मामले में आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया है. पीड़ित परिवार थाने पहुंचा है, जहां उनके द्वारा इस मामले में अन्य लोगों के नाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रहे हैं. उनसे थाना प्रभारी गीतेश शर्मा बातचीत कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं."