ETV Bharat / state

सर तीन माह से नहीं मिला वेतन, सुपरवाइजर पर आशा कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप - Shivpuri ASHA Workers Angry

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:38 PM IST

शिवपुरी में आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से सुपरवाइजर की शिकायत की है. आशा कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

SHIVPURI ASHA WORKERS ANGRY
सुपरवाइजर पर आशा कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के खतौरा की आशा सुपरवाइजर की दबंगई से कई आशा कार्यकर्ता परेशान हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलारस एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आशा सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

सुपरवाइजर रेखा परिहार करती है पैसों की मांग

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर रेखा परिहार उनसे लगातार पैसों की मांग करती है. जब इसकी शिकायत की गई तो अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई. जांच में भी यही पाया गया कि आशा सुपरवाइजर पैसों की मांग करती है. इस पर आशा सुपरवाइजर से वाउचर जमा करने के अधिकार छीन लिए गए. आशा कार्यकर्ता ने ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जब उन्होंने डायरेक्ट बीसीएम सर को बाउचर जमा किए तो आशा कार्यकर्ता रेखा परिहार और उसका पति, बीसीएम के पास पहुंचे व उन्हें चप्पल से पिटाई करने की धमकी देकर आए. इस तरह से रेखा परिहार के कारण उनका तीन महीने का वेतन रूका हुआ है. उनके द्वारा किए जा रहे काम का इंसेंटिव भी नहीं मिल पा रहा है.

यहां पढ़ें...

सतना जिला अस्पताल में आपस में भिड़ी आशा कार्यकर्ता, चप्पल, लात-घूसों से एक-दूसरे को जमकर पीटा, देखें VIDEO

विदिशा की आशा कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा खत, सीएम शिवराज के सामने रखी ये मांगें

सुपरवाइजर को हटाने की मांग

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'आशा सुपरवाइजर को हटाने के आदेश भी वरिष्ठ कार्यालय से आ चुके हैं. लेकिन न तो उसे हटाया जा रहा है और न ही उस पर कोई कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम बिरजेंद्र सिंह यादव ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वह मामले को दिखवाते हैं. साथ ही जल्द मामले में आशा सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन भी एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया है.

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के खतौरा की आशा सुपरवाइजर की दबंगई से कई आशा कार्यकर्ता परेशान हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलारस एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आशा सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

सुपरवाइजर रेखा परिहार करती है पैसों की मांग

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर रेखा परिहार उनसे लगातार पैसों की मांग करती है. जब इसकी शिकायत की गई तो अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई. जांच में भी यही पाया गया कि आशा सुपरवाइजर पैसों की मांग करती है. इस पर आशा सुपरवाइजर से वाउचर जमा करने के अधिकार छीन लिए गए. आशा कार्यकर्ता ने ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जब उन्होंने डायरेक्ट बीसीएम सर को बाउचर जमा किए तो आशा कार्यकर्ता रेखा परिहार और उसका पति, बीसीएम के पास पहुंचे व उन्हें चप्पल से पिटाई करने की धमकी देकर आए. इस तरह से रेखा परिहार के कारण उनका तीन महीने का वेतन रूका हुआ है. उनके द्वारा किए जा रहे काम का इंसेंटिव भी नहीं मिल पा रहा है.

यहां पढ़ें...

सतना जिला अस्पताल में आपस में भिड़ी आशा कार्यकर्ता, चप्पल, लात-घूसों से एक-दूसरे को जमकर पीटा, देखें VIDEO

विदिशा की आशा कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा खत, सीएम शिवराज के सामने रखी ये मांगें

सुपरवाइजर को हटाने की मांग

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'आशा सुपरवाइजर को हटाने के आदेश भी वरिष्ठ कार्यालय से आ चुके हैं. लेकिन न तो उसे हटाया जा रहा है और न ही उस पर कोई कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम बिरजेंद्र सिंह यादव ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वह मामले को दिखवाते हैं. साथ ही जल्द मामले में आशा सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन भी एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.