ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला 9th की स्टूडेंट का बैग, अंदर रखी चिट्ठी से सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Shivpuri 9th student Kidnapping - SHIVPURI 9TH STUDENT KIDNAPPING

टीवी सीरियल्स और ओटीटी पर फिल्में देखकर बच्चे भी अब बड़ों से ज्यादा शातिर हो रहे हैं. शिवपुरी के बदरवास कस्बे की घटना सुनकर लोग यही कह रहे हैं. यहां शनिवार सुबह एक स्कूली छात्रा के गायब होने और उसके स्कूली बैग के झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई थी. वहीं बैग में मिले लेटर से जो चीजें सामने आईं उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.

SHIVPURI 9TH STUDENT KIDNAPPING
शिवपुरी में 9वीं की छात्रा के गायब होने की कहानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 12:18 PM IST

शिवपुरी : कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास कस्बे की रहने वाली कक्षा 9वीं की नाबालिग छात्रा शनिवार को अपने घर से निकली और गायब हो गई. जब छात्रा काफी देर तक नहीं मिली तो परिजन छात्रा उसकी तलाश में जुट गए. इसी दौरान जैन कॉलोनी में छात्रा का बैग झाड़ियों के बीच दिखा. किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जब पुलिस ने लड़की का बैग खोलकर देखा तो उसमें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली, जिसे पढ़कर परिजन सहित पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. चिट्ठी में लिखा था, "अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लिया जाएगा."

सामने आई चौंकाने वाली कहानी

पुलिस ने चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की और छात्रा की तलाश में जुट गए. लोकेशन के आधार पर पुलिस गुना बायपास पर पहुचीं जहा वह पुलिस को बैठी हुई दिखाई दी. साथ में एक नाबालिग छात्र भी था, जिसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लड़की ने ही अपने अपहरण की कहानी बनाई, और जो कुछ भी किया है उसी ने किया है. ये सुन पुलिस व परिजन हैरान रह गए. बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने इसके बाद महिला पुलिस की मदद ली और लड़की से पूछताछ की.

क्यों रची खुद के अपहरण की कहानी?

महिला पुलिस ने जब छात्रा से पूछताछ की, तो छात्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि, पुलिस यह जांच कर रही है कि कक्षा 9वीं की छात्रा ने अपने ही अपहरण की कहानी क्यों रची? पुलिस इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

Read more -

शिवपुरी में बारिश का कहर, सिंध नदी के तेज बहाव में बहे 3 लोग, ग्रामीणों ने बचाया

पुलिस का ये है कहना-

इस पूरे मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा, '' मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो जो मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखा था, उसको साइबर टीम के माध्यम से ट्रेस किया गया. इसमें लोकेशन गुना की आ रही थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्रा को पकड़ लिया. जब पूछताछ की तो उसने ने खुद की मर्जी से जाना बताया है. जांच कर रहे हैं आखिर क्या मामला है?

शिवपुरी : कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास कस्बे की रहने वाली कक्षा 9वीं की नाबालिग छात्रा शनिवार को अपने घर से निकली और गायब हो गई. जब छात्रा काफी देर तक नहीं मिली तो परिजन छात्रा उसकी तलाश में जुट गए. इसी दौरान जैन कॉलोनी में छात्रा का बैग झाड़ियों के बीच दिखा. किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जब पुलिस ने लड़की का बैग खोलकर देखा तो उसमें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली, जिसे पढ़कर परिजन सहित पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. चिट्ठी में लिखा था, "अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लिया जाएगा."

सामने आई चौंकाने वाली कहानी

पुलिस ने चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की और छात्रा की तलाश में जुट गए. लोकेशन के आधार पर पुलिस गुना बायपास पर पहुचीं जहा वह पुलिस को बैठी हुई दिखाई दी. साथ में एक नाबालिग छात्र भी था, जिसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लड़की ने ही अपने अपहरण की कहानी बनाई, और जो कुछ भी किया है उसी ने किया है. ये सुन पुलिस व परिजन हैरान रह गए. बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने इसके बाद महिला पुलिस की मदद ली और लड़की से पूछताछ की.

क्यों रची खुद के अपहरण की कहानी?

महिला पुलिस ने जब छात्रा से पूछताछ की, तो छात्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि, पुलिस यह जांच कर रही है कि कक्षा 9वीं की छात्रा ने अपने ही अपहरण की कहानी क्यों रची? पुलिस इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

Read more -

शिवपुरी में बारिश का कहर, सिंध नदी के तेज बहाव में बहे 3 लोग, ग्रामीणों ने बचाया

पुलिस का ये है कहना-

इस पूरे मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा, '' मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो जो मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखा था, उसको साइबर टीम के माध्यम से ट्रेस किया गया. इसमें लोकेशन गुना की आ रही थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्रा को पकड़ लिया. जब पूछताछ की तो उसने ने खुद की मर्जी से जाना बताया है. जांच कर रहे हैं आखिर क्या मामला है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.