शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले चंदू पहाड़ी गांव में घर के बाड़े में रखा पानी पीने से 20 बकरियों की मौत हो गई. वहीं, करीब 40 बकरियों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित बकरी पालक ने इसकी शिकायत पिछोर थाना और पिछोर एसडीएम को दर्ज कराई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बकरियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिया है. साथ ही एक मृत बकरी को पोस्टमार्टम के लिए खनियाधाना ले जाया गया है.
बाड़े में रखा पानी पीने के बाद हुई मौत
बकरी पालक रौशन पाल के दामाद अजब सिंह पाल ने बताया कि "उसके ससुर के पास करीब 60 बकरियां थीं. रविवार की शाम बकरियां चरने के बाद वापस घर में बने अपने बाड़े में लौट आईं. इसके बाद बकरियों ने बाड़े में रखा पानी पिया था. पानी पीने के बाद बकरियों की एक एक करके मौत होने लगी. सुबह तक करीब 20 बकरियों की मौत हो चुकी थी. वहीं 40 बकरियों की हालत नाजुक बनी हुई है."
पानी में जहर मिले होने की जताई आशंका
यहां पढ़ें... पड़ोसी ने बकरी के बच्चे का तोड़ा पैर, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा शहडोल में कुदरत का करिश्मा, किसी ने कहा इंसान का बच्चा तो किसी ने कहा...फोटो देख चौंक जाएंगे आप |
अजब सिंह पाल का कहना है कि "उन्हें आशंका है कि गांव के कुछ लोगों ने रंजिशन बकरियों के लिए रखे हुए पीने के पानी में जहरीली दवा चोरी-छुपे मिलाई है. जिससे बकरियों की मौत हो गई." उन्होंने इसकी शिकायत पिछोर पुलिस सहित पिछोर एसडीएम से की है. सूचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और बीमार बकरियों का इलाज शुरू कर दिया है. साथ ही मृत एक बकरी को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत की असली वजह सामने आ जाएगी. वहीं, पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.