ETV Bharat / state

शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव का बीजेपी विधायक पर बड़ा आरोप

Lalmuni Yadav allegations on MLA शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े पर उनके पार्षदों को तोड़ने का आरोप लगाया है.

Lalmuni Yadav allegations on MLA
लालमुनि यादव का भैया लाल राजवाड़े पर आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 1:39 PM IST

लालमुनि यादव का भैया लाल राजवाड़े पर आरोप

कोरिया: जिले की शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष ने बैकुंठपुर विधायक पर कई आरोप लगाए. नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव का कहना है कि विधायक भैयालाल राजवाड़े कांग्रेस के पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लालमुनि ने खुदपर भी दबाव बनाने का आरोप विधायक पर लगाया.

कहां से शुरू हुआ विवाद: नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के अपर सचिव ने कोरिया जिले की नगर पालिका शिवपुर चरचा की अध्यक्ष लालमुनि यादव के वित्तीय अधिकार को निलंबित करने का आदेश जारी किया. इसके बाद लालमुनि यादव ने बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक उनके पार्षदों को अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए कई तरह से दबाव बनाया जा रहा है. यादव ने कहा की चरचा के विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक ने सीएमओ को आदेश दिया है कि किसी भी कार्यों का चेक नहीं काटे, इस वजह से क्षेत्र के कई विकास कार्य रुक गए हैं.

राजनीतिक षड़यंत्र है. पहले हमारे पार्षदों को तोड़ने की कोशिश हुई, जब पार्षद नहीं टूटे तो हम पर दबाव बनाया गया. ये पूरा विधायक भैया लाल राजवाड़े का खेल है. हमारे यहां सभी काम रोक दिए गए हैं. राजवाड़े सीएमओ पर दबाव बना रहे थे कि किसी भी चैक पर साइन ना करें- लालमुनि यादव, शिवपुर चरचा अध्यक्ष, कांग्रेस

विधायक ने आरोपों को किया खारिज: नगरपालिका अध्यक्ष के आरोपों को विधायक ने खारिज कर दिया. बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि- "भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. 18 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य भाजपा में है. कांग्रेस का अस्तित्व ही क्या है कि हम कांग्रेस पार्षदों को भाजपा में शामिल होने को कहेंगे. झूठा आरोप लगाया जा रहा है. बिना टेंडर और बिना स्वीकृति के काम और चैक काटकर पैसा निकाला जा रहा है. जांच के बाद आरोप सही पाए गए इस वजह से अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार को निलंबित किया गया है. "

शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव मनमानी कर रही है. इनकी रिपोर्ट पूरे पार्षदों ने उच्च अधिकारियों की दी, जिसके बाद जांच की गई. उस आधार पर कार्रवाई की गई है. रेलवे की जमीन पर बिना परमिशन के टाइल्स और बैंच लगाया गया है. ये सब कैसे हुआ- भैयालाल राजवाड़े, विधायक


भैयालाल राजवाड़े ने लालमुनि यादव के खिलाफ आगे भी जांच प्रक्रिया जारी रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी मनमानी रोकने के लिए पार्षदों ने ही शिकायत की थी. ये उनके कामों का परिणाम है. आगे भी जांच चलती रहेगी.

फर्जी वोटर्स के खिलाफ FIR कर पोस्टर लगाने वालों को कवर्धा पुलिस देगी इनाम
कांकेर के भाजपा प्रत्याशी भोजराम नाग का दावा, मेरे ऊपर आती है देवी !
महादेव सट्टा एप केस में FIR को भूपेश बघेल ने बताया चुनावी साजिश, भाजपा ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई, इलेक्शन से लेनादेना नहीं

लालमुनि यादव का भैया लाल राजवाड़े पर आरोप

कोरिया: जिले की शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष ने बैकुंठपुर विधायक पर कई आरोप लगाए. नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव का कहना है कि विधायक भैयालाल राजवाड़े कांग्रेस के पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लालमुनि ने खुदपर भी दबाव बनाने का आरोप विधायक पर लगाया.

कहां से शुरू हुआ विवाद: नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के अपर सचिव ने कोरिया जिले की नगर पालिका शिवपुर चरचा की अध्यक्ष लालमुनि यादव के वित्तीय अधिकार को निलंबित करने का आदेश जारी किया. इसके बाद लालमुनि यादव ने बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक उनके पार्षदों को अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए कई तरह से दबाव बनाया जा रहा है. यादव ने कहा की चरचा के विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक ने सीएमओ को आदेश दिया है कि किसी भी कार्यों का चेक नहीं काटे, इस वजह से क्षेत्र के कई विकास कार्य रुक गए हैं.

राजनीतिक षड़यंत्र है. पहले हमारे पार्षदों को तोड़ने की कोशिश हुई, जब पार्षद नहीं टूटे तो हम पर दबाव बनाया गया. ये पूरा विधायक भैया लाल राजवाड़े का खेल है. हमारे यहां सभी काम रोक दिए गए हैं. राजवाड़े सीएमओ पर दबाव बना रहे थे कि किसी भी चैक पर साइन ना करें- लालमुनि यादव, शिवपुर चरचा अध्यक्ष, कांग्रेस

विधायक ने आरोपों को किया खारिज: नगरपालिका अध्यक्ष के आरोपों को विधायक ने खारिज कर दिया. बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि- "भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. 18 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य भाजपा में है. कांग्रेस का अस्तित्व ही क्या है कि हम कांग्रेस पार्षदों को भाजपा में शामिल होने को कहेंगे. झूठा आरोप लगाया जा रहा है. बिना टेंडर और बिना स्वीकृति के काम और चैक काटकर पैसा निकाला जा रहा है. जांच के बाद आरोप सही पाए गए इस वजह से अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार को निलंबित किया गया है. "

शिवपुर चरचा की नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव मनमानी कर रही है. इनकी रिपोर्ट पूरे पार्षदों ने उच्च अधिकारियों की दी, जिसके बाद जांच की गई. उस आधार पर कार्रवाई की गई है. रेलवे की जमीन पर बिना परमिशन के टाइल्स और बैंच लगाया गया है. ये सब कैसे हुआ- भैयालाल राजवाड़े, विधायक


भैयालाल राजवाड़े ने लालमुनि यादव के खिलाफ आगे भी जांच प्रक्रिया जारी रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी मनमानी रोकने के लिए पार्षदों ने ही शिकायत की थी. ये उनके कामों का परिणाम है. आगे भी जांच चलती रहेगी.

फर्जी वोटर्स के खिलाफ FIR कर पोस्टर लगाने वालों को कवर्धा पुलिस देगी इनाम
कांकेर के भाजपा प्रत्याशी भोजराम नाग का दावा, मेरे ऊपर आती है देवी !
महादेव सट्टा एप केस में FIR को भूपेश बघेल ने बताया चुनावी साजिश, भाजपा ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई, इलेक्शन से लेनादेना नहीं
Last Updated : Mar 18, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.