ETV Bharat / state

इंदौर से शिवपुरी आता था चोरी करने, जब पुलिस ने बदमाश की हिस्ट्री निकाली तो क्यों चौंक गई

Shivpri Theft : शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र की तुलसीनगर कॉलोनी में एक शिक्षक के सूने मकान से हुई लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. बदमाश इंदौर से शिवपुरी चोरी करने आता था.

Shivpri Theft
इंदौर से शिवपुरी आता था चोरी करने
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 4:22 PM IST

शिवपुरी। पुलिस ने जिस चोर को दबोचा वह हिस्ट्रीशीटर निकला. वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर से शिवपुरी आता था. इस बदमाश के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उससे कई और मामले खुलने की संभावना पुलिस जता रही है.

शिक्षक के सूने घर में की थी चोरी

पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर की रात देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाले सीएम राइज स्कूल के शिक्षक बलराम झा के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर 11 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था. उस समय शिक्षक अपने परिवार के साथ मथुरा- वृंदावन में दर्शन करने गए थे. इसी दौरान चोर ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी की वारदात पता शिक्षक को घर लौटने के बाद लगा. शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी थी.

ALSO READ:

इंदौर से शिवपुरी चोरी करने आया चोर

देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पुलिस ने लगातार चोर को खोजने की कोशिश की. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जब रूट देखा तो पाया कि बदमाश इंदौर का है. वह पूर्व में शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपुरम खुड़ा में निवास करता था और इंदौर शिफ्ट हो गया था. इंदौर से चोरी की वारदात को अंजाम देने लगातार शिवपुरी आता रहता था. पुलिस ने आरोपी महेश चिढार उर्फ महेश मोटा को इंदौर से गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने शिक्षक बलराम झा के घर चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर उसे न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

शिवपुरी। पुलिस ने जिस चोर को दबोचा वह हिस्ट्रीशीटर निकला. वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर से शिवपुरी आता था. इस बदमाश के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उससे कई और मामले खुलने की संभावना पुलिस जता रही है.

शिक्षक के सूने घर में की थी चोरी

पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर की रात देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाले सीएम राइज स्कूल के शिक्षक बलराम झा के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर 11 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था. उस समय शिक्षक अपने परिवार के साथ मथुरा- वृंदावन में दर्शन करने गए थे. इसी दौरान चोर ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी की वारदात पता शिक्षक को घर लौटने के बाद लगा. शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी थी.

ALSO READ:

इंदौर से शिवपुरी चोरी करने आया चोर

देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पुलिस ने लगातार चोर को खोजने की कोशिश की. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जब रूट देखा तो पाया कि बदमाश इंदौर का है. वह पूर्व में शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपुरम खुड़ा में निवास करता था और इंदौर शिफ्ट हो गया था. इंदौर से चोरी की वारदात को अंजाम देने लगातार शिवपुरी आता रहता था. पुलिस ने आरोपी महेश चिढार उर्फ महेश मोटा को इंदौर से गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने शिक्षक बलराम झा के घर चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर उसे न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.