शिवपुरी: करैरा कस्बे में गुरुवार को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार चल रहा था. इस दौरान यहां चोरों के एक गिरोह ने गहनों और गाड़ियों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि चोरों ने करीब 12 महिलाओं के मंगलसूत्र और पार्किंग स्थल पर खड़ी कई बाइकों पर हाथ साफ किया है. वहीं कई महिलाओं ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. महिलाओं का आरोप है, " पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग आए थे. जिन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है." इस बात पर महिलाओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाबा के दिव्य दरबार में गहनों की चोरी?
करैरा बगीचा में 2 दिसम्बर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा चल रही है, जिसके चलते यहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. दूर-दूर से लोग भागवत सुनने के लिए आए हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर रोज एक दो महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी हो रही हैं, लेकिन एक भी मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.
'पुलिस की वर्दी में चेन छीन ले गए चोर'
बाबा के दिव्य दरबार में आई नरवर की पूर्व पार्षद सुमित्रा शर्मा ने कहा," मैं दरबार में अंदर जा रही थी, इसी दौरान पंडाल के बाहर लाइन लगवाने के नाम पर पुलिस की वर्दी में कुछ लोग आए और उन्होंने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और मंगलसूत्र व चेन छीन ले गए. इस दौरान मेरा मंगलसूत्र चोरी हो गया है. इसके बाद जब मैंने पुलिस वालों से इसकी शिकायत की, तो पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की." वहीं पिछोर हिम्मतपुर निवासी प्रदीप शर्मा ने कहा," मैंने मेरी पत्नी का मंगल सूत्र चोरी करने वाली महिला को पकड़ा और पुलिस के वाहन में बिठाकर थाने तक भी लाया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है. महिला ने मंगलसूत्र अपने बच्चे को देकर वहां से भगा दिया."
- दलित दूल्हों को घोड़ी पर बिठाएंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, 251 कन्याओं का कराएंगे विवाह
- 'जाति व्यवस्था समाप्त करना वैदिक परंपरा के खिलाफ', बाबा बागेश्वर के बयान पर बोले शंकराचार्य
पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार
इस मामले में करैरा टीआई विनोद छावई ने कहा,"हमने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ चल रही है, लेकिन यह बात निराधार है कि कोई पुलिस की वर्दी में आया और मंगलसूत्र लेकर चला गया. क्या उन्होंने इस बात की वहां किसी से शिकायत की, या फिर वह इसकी शिकायत थाने आकर दें."